ETV Bharat / city

कोटा: फसल की भारी आवक से कोटा भामाशाह मंडी अगले दो दिनों तक रहेगी बंद, सोमवार से होगी शुरू

author img

By

Published : Dec 4, 2020, 10:32 PM IST

कोटा में शुक्रवार को कोटा भामाशाह मंडी में फसल की आवक तेज हो गई है. जिसके कारण मंडी में जाम लग चुका है. इस जाम से आने वाले अन्य किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्थिति को देखते हुए मंडी समिति ने शुक्रवार को मंडी को 3 बजे ही बंद कर दिया जिससे आए हुए धान की नीलामी हो सके.

rajasthan latest hindi news, कोटा की ताजा हिंदी खबरें
कोटा भामाशाह मंडी अगले दो दिनों के लिए हुई बंद

कोटा. एशिया की सबसे बड़ी कोटा भामाशाह मंडी में धान की फसल की आवक तेज होने से मंडी में जाम की स्थिति बन गई. वहीं, यार परिसर फुल होने पर सड़कों पर ही धान के ढेर किए गए जिससे बाकी के आने वाले किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

ऐसे में मंडी समिति के सचिव ने व्यापारियों से बातचीत कर मंडी को शुक्रवार को 3 बजे से बंद कर दिया, जोकि शनिवार और रविवार को पूर्णतया मंडी बंद रखने का निर्णय लिया गया. जिससे आए हुए धान की फसल का नीलामी कर इसका उठान हो सके.

मंडी सचिव बीएल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी में 1 लाख जिंस की आवक की कैपेसिटी है. यहां मध्यप्रदेश और आस-पास के इलाकों से धान की अधिक आवक बढ़ने से अभी मंडी में डेढ़ से दो लाख जिंस आ रही है जिससे मंडी फुल हो गई है.

पढ़ें- मौज-मस्ती और शराब पार्टी के लिए पेट्रोल पंप लूटने की रच रहे थे साजिश...पुलिस ने 6 को दबोचा

मंडी समिति सचिव ने कहा कि इस संबंध में व्यापारियों से मीटिंग कर ये निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को 3 बजे मंडी को बंद कर दिया जो कि 2 दिन और बंद रहेगी. सोमवार को मंडी खोल दी जाएगी जिससे यहां रखा जिंस का जल्दी ही व्यापारी उठाव करा सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.