ETV Bharat / city

11 सितंबर को जारी होगा JEE MAINS का परीक्षा परिणाम

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 9:46 PM IST

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस का परिणाम और ऑल इंडिया रैंक शुक्रवार को जारी किया जाना प्रस्तावित है. बता दें कि जेईई मेंस में इस साल 8 लाख 58 हजार 273 विद्यार्थी पंजीकृत थे.

JEE-MAINS result will be released on September 11
JEE MAINS का रिजल्ट

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस का परिणाम और ऑल इंडिया रैंक शुक्रवार को जारी किया जाना प्रस्तावित है. जेईई-एडवांस्ड की वेबसाइट पर इस संबंध में सूचना जारी की गई है. इसके साथ ही 12 सितम्बर से जेईई-एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे.

JEE-MAINS result will be released on September 11
JEE MAINS का रिजल्ट

कोटा के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन सितम्बर में इस साल 8 लाख 58 हजार 273 विद्यार्थी पंजीकृत थे. एनटीए ने ऑनलाइन परीक्षा की पारदर्शिता दिखाते हुए समस्त 12 शिफ्टों में हुए प्रश्न पत्रों को जारी किया था. आंसर के साथ कॉपी जमा करने का समय 10 सितंबर दिया गया था. इन सभी चैलेंज किए गए प्रश्नों को ध्यान में रखते हुए जेईई मेन सितम्बर का परिणाम आल इंडिया में 11 सितम्बर को जारी होगा.

अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन परिणामों में प्रत्येक विद्यार्थी की सितम्बर परीक्षा का कुल एनटीए स्कोर जो कि 7 डेसीमल की पर्सेंटाइल में होगा, इसके साथ-साथ प्रत्येक विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स का अलग-अलग एनटीए स्कोर भी 7 डेसीमल पर्सेन्टाइल तक जारी किया जाएगा.

प्रत्येक विद्यार्थी को जारी किए परिणामों में विद्यार्थी का एनटीए स्कोर उनकी स्वयं की परीक्षा शिफ्ट में बैठने वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या के अनुरूप ही निकाला जाएगा इसके साथ ही विद्यार्थियों की ऑल इंडिया रैंक जारी होने की संभावना भी है.

यह रहेगा एडवांस में क्वालीफाई करने का क्राइटेरिया

आहूजा ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जनवरी और सितम्बर की दोनों परीक्षाएं दी हैं, इसे विद्यार्थियों का जनवरी-सितम्बर के जारी किए गए एनटीए स्कोर में से उच्चतम एनटीए स्कोर के आधार पर आल इंडिया रैंक जारी की जाएगी. अगर दो विद्यार्थियों का रैंक निकालने में उपयोग में लाया गया उच्चतम एनटीए स्कोर समान रहता है, तो दोनों विद्यार्थियों की मैथ्स का एनटीए स्कोर, उसके बाद फिजिक्स का एनटीए स्कोर, ये दोनों को भी समान रहने पर कैमेस्ट्री का एनटीए स्कोर मिलाया जाएगा.

तीनों विषयों के एनटीए स्कोर समान रहने की स्थिति में जिसकी आयु अधिक होगी उसे हायर रैंक दी जाएगी. इसके साथ ही जेईई-मेन सितम्बर के जारी किए गए परिणामों में एडवांस्ड देने की पात्रता कट ऑफ भी 7 डेसीमल एनटीए स्कोर के रूप में जारी की जाएगी.

जेईई-मेन के आधार पर सभी श्रेणियां मिलाकर शीर्ष ढाई लाख विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड देने के पात्र होंगे, जिसमें सामान्य श्रेणी के 1,01,250 सामान्य ईडब्ल्यूएस के 25 हजार, ओबीसी के 67,500, एससी के 37,500 और एसटी के 18,750 विद्यार्थी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.