ETV Bharat / city

JEE Mains Admit Card 2022 : NTA ने जारी किए एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड

author img

By

Published : Jun 21, 2022, 1:12 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 1:20 PM IST

देश के सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 के एडमिट कार्ड जारी (JEE Mains Admit Card 2022) कर दिए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

JEE Mains Admit Card 2022
JEE Mains Admit Card 2022

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश के सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 के एडमिट कार्ड (JEE Mains Admit Card 2022) जारी कर दिए हैं. विद्यार्थी जेईई मेन 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने तीन यूआरएल लिंक जेईई मेन की वेबसाइट पर जारी किए हैं, जहां पर विद्यार्थी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा के मुताबिक जेईई मेन की परीक्षा 23 जून से शुरू होकर 29 जून तक चलेगी. साथ ही परीक्षा के दौरान और पहले फॉलो करने वाले इंस्ट्रक्शंस भी जारी किए गए हैं. जिन विद्यार्थियों ने एक से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाया है, उनके एडमिट कार्ड रोक दिए गए हैं. इन विद्यार्थियों को एनटीए के मेल आईडी jeemain@nta.ac.in पर संपर्क करने के लिए निर्देशित किया गया है. बता दें कि 7 दिनों तक लगातार 14 पारियों में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए 9 लाख 30 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. जिसमें से करीब 9 लाख विद्यार्थी जून सेशन के परीक्षा में शामिल होंगे. इस परीक्षा का आयोजन देश के 501 और विदेश के 22 शहरों में किया जा रहा है.

पढ़ें- JEE MAIN 2022: एग्जाम डेट में बदलाव, 23 जून से शुरू होगी प्रवेश परीक्षा

एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होने पर क्या करें- देव शर्मा ने बताया कि एनटीए की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में साफ किया गया है कि यदि विद्यार्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की परेशानी है, तो वे हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर तुरंत प्रभाव से संपर्क करें. विद्यार्थी एजेंसी से jeemain@nta.ac.in के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं.

जेईई मेन 2022 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

  • आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर जेईई मेन सेशन 1 के एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
  • आवेदन संख्या और पासवर्ड, या आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करें.
  • जेईई मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

यहां करें एडमिट कार्ड डाउनलोड-

  1. https://ntaresults.nic.in/admitcard/DownloadAdmitCard/LoginDOB.aspx?appformid=101032211
  2. https://cnr.nic.in/AdmitCard/DownloadAdmitCard/LoginDOB.aspx?enc=WPJ5WSCVWOMNiXoyyomJgDUffqDdG1LTsAPBKFcEC9U7xyCaeyPISzUzJu20MIoG
  3. https://examinationservices.nic.in/jeemain22/DownloadAdmitCard/LoginDOB.aspx?enc=WPJ5WSCVWOMNiXoyyomJgDUffqDdG1LTsAPBKFcEC9U7xyCaeyPISzUzJu20MIo
Last Updated :Jun 21, 2022, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.