ETV Bharat / city

JEE मेन फरवरी 2021 रिजल्ट: कोटा से कोचिंग कर रहे साकेत झा, सिद्धांत मुखर्जी लेकर आए 100 परसेंटाइल

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 12:09 AM IST

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन फरवरी 2021 का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार देर रात जारी कर दिया. जिसमें देश भर में 6 छात्रों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं. इसमें कोटा से कोचिंग कर रहे साकेत झा 100 परसेंटाइल लेकर टॉपर रहे हैं.

JEE Topper Siddhant Mukherjee, JEE Topper Saket Jha
JEE मेन फरवरी 2021 रिजल्ट

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन फरवरी 2021 का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार देर रात जारी कर दिया. इस परीक्षा में देश भर में 6 छात्रों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं. इसमें कोटा से कोचिंग कर रहे साकेत झा 100 परसेंटाइल लेकर टॉपर रहे हैं. वह राजस्थान के टॉपर भी बने हैं.

साकेत कोटा से ही निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ाई कर रहे थे. साकेत 2018 से ही कोटा से ही पढ़ाई कर रहे हैं. इसके साथ ही मुंबई निवासी सिद्धार्थ मुखर्जी भी 100 परसेंटाइल लेकर जेईई मेन फरवरी में टॉपर रहे हैं. उन्होंने महाराष्ट्र जाकर परीक्षा दी थी. ऐसे में वह महाराष्ट्र के स्टेट टॉपर भी बने हैं.

इसके अलावा भी कई छात्र 99.99 परसेंटाइल भी लेकर आए हैं. इसके अलावा कोटा की कोचिंग संस्थान ने दावा किया है कि देश भर में ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेज के जरिए पढ़ने वाले उसके 4 छात्र 100 परसेंटाइल लेकर आए हैं. इनमें साकेत झा, गुरुमीत सिंह, सिद्धांत मुखर्जी और अनन्त कृष्णा शामिल हैं.

पढ़ें- SPECIAL: स्मार्ट फार्मिंग को लेकर दो स्कूली छात्राओं का कमाल...खेत को सिंचाई का जरूरत का अलार्म बजाएगा इनका प्रोजेक्ट

बता दें कि जेईई मेन 2021 जो कि फरवरी माह में 23 से 26 फरवरी के मध्य देश विदेश के 331 शहरों में संपन्न हो चुकी है. फरवरी परीक्षा के लिए कुल 6 लाख 61 हजार 776 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए. जिनमें बीई व बीटेक के 6 लाख 52 हजार 627 और बीआर्क व बीप्लानिंग के लिए 63 हजार 65 स्टूडेंट्स शामिल थे. इन स्टूडेंट्स में से लगभग 6 लाख 19 हजार 995 बीई व बीटेक की परीक्षा में शामिल हुए. जबकि बीआर्क व बीप्लानिंग के लिए लगभग 51 हजार 208 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे.

6 शिफ्टों में हुई बीई-बीटेक परीक्षा में प्रत्येक शिफ्ट में करीब 1 लाख 3 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. जिनमें बीई व बीटेक के 6 लाख 52 हजार 627 और बीआर्क व बीप्लानिंग के लिए 63 हजार 65 स्टूडेंट्स शामिल थे. इन स्टूडेंट्स में से लगभग 6 लाख 19 हजार 995 बीई व बीटेक की परीक्षा में शामिल हुए. जबकि बीआर्क व बीप्लानिंग के लिए लगभग 51 हजार 208 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे. 6 शिफ्टों में हुई बीई-बीटेक परीक्षा में प्रत्येक शिफ्ट में करीब 1 लाख 3 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.