ETV Bharat / city

JEE MAIN 2021: चौथे सेशन की तारीख बढ़ने से बड़े इंजीनियरिंग कॉलेजों ने भी बढ़ाई आवेदन तिथि

author img

By

Published : Jul 21, 2021, 7:55 PM IST

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में स्टूडेंट्स की सहूलियत को देखते हुए चौथे सेशन की परीक्षाएं 26 अगस्त से शुरू होकर 2 सितंबर तक चलेंगी. इस कारण कई इंजीनियरिंग कॉलेजों ने भी अपने प्रवेश की आवेदन तिथि बढ़ा दी है. हजारों विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल गया है.

जेईई मेन 2021, जेईई मेन परीक्षा, जीनियरिंग कॉलेज, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, कोटा समाचार, आवेदन तिथि बढ़ाई , JEE Main 2021,  jee main exam,  engineering college,  National Testing Agency,  engineering entrance exam, kota news
इंजीनियरिंग कॉलेजों ने बढ़ाई आवेदन तिथि

कोटा. जेईई मेन 2021 के तीसरे सेशन की परीक्षा चल रही है. चौथे सेशन की परीक्षाएं 26 अगस्त से शुरू होकर 2 सितंबर तक चलेंगी. ऐसे में कई प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों ने भी प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 के तीसरे सेशन की परीक्षा चल रही है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में स्टूडेंट्स की सहूलियत को देखते हुए चौथे सेशन की परीक्षाएं 26 अगस्त से शुरू होकर 2 सितंबर तक चलेंगी. ऐसे में कई प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों ने भी अपने प्रवेश आवेदन की तिथि बढ़ा दी है.

निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन के चौथे सेशन की परीक्षा की तिथियों में बदलाव के चलते जेईई-मेन का फाइनल रिजल्ट आल इंडिया रैंक के साथ सितम्बर के दूसरे सप्ताह में संभावित है. ऐसे में जेईई-मेन की फाइनल पर्सेन्टाइल व आल इंडिया रैंक के आधार पर कई प्रमुख शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों ने अपने आवेदन की तिथियों को बढ़ा दिया है.

पढ़ें: RAS interview में नंबर को लेकर विवाद पर भड़का बेरोजगारों का गुस्सा, इंटरव्यू की व्यवस्था बंद करने की मांग

इन प्रमुख संस्थानों में ट्रिपलआईटी हैदराबाद की आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर, धीरूभाई अंबानी अहमदाबाद की 15 अगस्त, एलएनएमआईआईटी जयपुर की 14 अगस्त, थापर पटियाला की 2 अगस्त, निरमा अहमदाबाद ने 16 अगस्त, जेपी नोएडा की 30 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही जेईई-मेन के आधार पर ही ट्रिपलआईटी बंगलुरू की आवेदन प्रक्रिया अगस्त के अंतिम सप्ताह में प्रारंभ होगी. दिल्ली के शीर्ष के संस्थान, बीटीयू, एनएसयूटी, ट्रिपलआईटी दिल्ली की प्रवेश प्रक्रिया जेईई मेन के परिणाम घोषित होने के उपरान्त प्रारंभ होगी.

आहूजा ने बताया कि विद्यार्थी जिनकी JEE-Main की तैयारी अच्छी नहीं है, वे अभी भी कर्नाटका के अच्छे प्राइवेट कॉलेज के लिए कॉमेडके एवं पीईएस यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन कर सकते हैं. कॉमेडके के आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई एवं पीईएस यूनिवर्सिटी की 25 जुलाई तक बढ़ा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.