ETV Bharat / city

अफीम किसानों से अवैध वसूलीः एसीबी ने पीड़ित काश्तकारों से की अपील, कहा- हम से आकर करें शिकायत

author img

By

Published : Jul 20, 2021, 4:23 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 4:36 PM IST

कोटा में अवैध वसूली, Illegal recovery in Kota
अफीम किसानों से अवैध वसूली

अफीम फैक्ट्री नीमच के महाप्रबंधक आईआरएस डॉ. शशांक यादव 16 लाख से ज्यादा नकदी के साथ एसीबी के हत्थे चढ़े थे. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने भी किसानों से अपील की है कि ऐसा किसान जिन्होंने रिश्वत नहीं दी और उनकी अफीम को घटिया बता दिया गया है वह एसीबी से अपनी शिकायत कर सकते हैं.

कोटा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने अफीम फैक्ट्री गाजीपुर के महाप्रबंधक आईआरएस डॉ. शशांक यादव को लाखों रुपए के साथ गिरफ्तार किया था. उनके पास नीमच फैक्ट्री का अतिरिक्त चार्ज था, ऐसे में वहां पर किसानों की अफीम की क्वालिटी बढ़ाने की एवज में राशि की वसूली कर वापस लौट रहे थे. इस दौरान हैंगिंग ब्रिज के नजदीक उन्हें गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ेंः ACB के 4 दिन के रिमांड पर IRS शशांक यादव, किसानों से वसूली के नेटवर्क पर होगी पूछताछ

इसके बाद वे 4 दिन के एसीबी रिमांड पर हैं, लेकिन पूछताछ में वह एसीबी का सहयोग नहीं कर रहे हैं. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने भी अपील किसानों से की है कि ऐसा किसान जिन्होंने रिश्वत नहीं दी और उनकी अफीम को घटिया बता दिया गया है वह एसीबी को अपनी शिकायत कर सकते हैं.

एसीबी ने पीड़ित काश्तकारों से शिकायत करने की अपील की

कोटा एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि हम किसानों से जानकारी जुटा रहे हैं, सारी सूचनाएं हम एकत्रित कर उन्हें सबूत के तौर पर बनाएंगे.

जितने भी सोर्स हैं या फिर काश्तकार पीड़ित हैं, जो कि झालावाड़, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और आसपास के अफीम उत्पादक एरिया से हैं उनके साथ यदि अन्याय किया गया है या अधिकारियों और दलालों ने मिलीभगत करके उनसे रिश्वत की मांग की और रिश्वत नहीं देने पर उनकी अफीम की क्वालिटी को घटिया बता दिया गया है तो ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे.

कोई भी किसान कोई साक्ष्य या बयान देना चाहते हैं, तो वह हमसे संपर्क कर सकते हैं. सोशल मीडिया के जरिए भी वह हमें जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं. साथ ही गोपनीय सूचना भी सोशल मीडिया के साथ वह भेज सकते हैं. अगर किसी किसान के पास इस तरह की सूचना है और वह यहां पर नहीं आना चाहता, तो हम उससे सूचना भी उसकी बताई गई जगह से ही एकत्रित कर सकते हैं.

पढ़ेंः गाजीपुर अफीम फैक्ट्री का महाप्रबंधक मिठाई के डिब्बे में ले जा रहा था वसूली के 16 लाख रुपए, कोटा ACB ने रास्ते में धर दबोचा

साथ ही एसीबी के एएसपी ठाकुर चंद्रशील कुमार का कहना है कि जांच के लिए अलग-अलग टीमें कई जगह पर भेजी हुई हैं. यहां पर से कई अहम कागजात भी सबूत के तौर पर जुटाए गए हैं. हालांकि आईआरएस डॉ. शशांक यादव संपत्ति के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, यूपी में ही यह जांच वहां की विजिलेंस टीम ने की है.

Last Updated :Jul 20, 2021, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.