बड़ा खुलासा: नल, पुराने पाइप और स्क्रैप से देशी कट्टे सहित कई अन्य हथियार बनाने वाला 'सरदार' मध्य प्रदेश से गिरफ्तार, अब तक 500 बेचे

author img

By

Published : Nov 13, 2019, 1:48 PM IST

kota news, youth arrested for selling weapons, कोटा की खबर, देशी कट्टा, हथियार सप्लायर ()

कोटा एसओजी ने मध्य प्रदेश से अंर्तराज्यीय हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में कई अहम खुलासे किए, उसने पुलिस को बताया की वह अब तक नल, पुराने पाइप और स्क्रैप की मदद से 500 देसी कट्टे बनाकर बेच चुका है.

कोटा. अंर्तराज्यीय हथियार सप्लायर 'बहादुर उर्फ सरदार' को राजस्थान पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में सरदार ने कई अहम खुलासे किए हैं. वह पुराने नल और पाइप की मदद से हथियार बनाता था.

कई सालों से अवैध हथियार बनाने वाला युवक गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी ने कई चौकाने वाले खुलासे करते हुए पुलिस को बताया कि वह हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री संचालित करता था, जिसमें स्क्रैप, पुराने नल और पाइप की मदद से हथियार बनाने का काम होता था. जहां वह कारतूस भी खुद से ही बनाता था. हथियार बनाने का यह काम उसके परिवार में कई सालों से हो रहा था. वह अब तक 500 से अधिक हथियार बना चुका है, जिन्हें वह दो से ढाई हजार रुपए में बेचता था. उससे हथियार खरीदने वाले इन हथियारों को दस गुना कीमत यानि की करीब 20-25 हजार रुपयों में बेचा करते थे.

यह भी पढ़ेंः कोटा: दो साल से महिला के साथ कर रहा था दुष्कर्म, रिटायर्ड फौजी गिरफ्तार

कोटा एसओजी का मानना है कि आतंक का पर्याय बन चुका ये बदमाश न केवल राजस्थान, बल्कि कई अन्य राज्यों में देशी पिस्टल, कट्टे और हस्त निर्मित कारतूस बनाकर सप्लाई करता था. जो कि हत्या, लूट जैसी घटनाओं में बदमाशों द्वारा काम मे लिए जाते थे. कोटा एसओजी के एडिशनल एसपी आलोक सिंघल के अनुसार पकड़े गए बदमाश बहादुर सिंह पर लगभग 8 प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें से 5 मामले आर्म्स एक्ट में दर्ज हैं. फिलहाल एसओजी की टीम पकड़े गए बदमाश बहादुर सिंह उर्फ सरदार से पूछताछ कर रही है.

Intro:राजस्थान सहित अन्य कई राज्यों में देसी कट्टे की सप्लाई करने वाले सप्लायर को कोटा एसओजी टीम ने कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है. एसओजी की टीम ने मध्यप्रदेश में 4 दिन रह कर आरोपी की रेकी की है. उसके बाद उसे गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह तक 500 से ज्यादा देसी कट्टे बनाकर बेच चुका है.Body:कोटा.
कोटा एसओजी की टीम के हत्थे एक अंतर राज्य हथियार सप्लायर चढ़ा है. आतंक का पर्याय बन चुका ये बदमाश ना केवल राजस्थान बल्कि कई अन्य राज्यों में देशी पिस्टल, कट्टे और हस्त निर्मित कारतूस बनाकर सप्लाई करता था. जो कि हत्या, लूट जैसी घटनाओं में बदमाशों द्वारा काम मे लिए जाते थे.
कोटा एसओजी के एडिशनल एसपी आलोक सिंघल के अनुसार पिछले काफी समय से एसओजी को राजस्थान में हथियार सप्लाई करने वाले बदमाश बहादुर सिंह उर्फ सरदार की सूचनाएं मिल रही थी, लेकिन ये बदमाश बहादुर सिंह बेहद शातिर था. जो अक्सर पुलिस से बच कर निकल जाता था. जिसपर एसओजी की टीम ने इसे पकड़ने के लिए योजना बनाई और इसके इलाके में जाकर 4 दिनों तक रैकी की और फिर इसे मध्यप्रदेश से दबोच लिया.Conclusion:पकड़े गए बदमाश बहादुर सिंह पर लगभग 8 प्रकरण दर्ज है. जिनमे से 5 प्रकरण आर्म्स एक्ट में दर्ज है. पूछताछ में सरदार ने बेहद चौकाने वाले खुलासा करते हुए बताया कि वह नल के पुराने पाइप और स्क्रैप से देशी कट्टा बनाता है. और कारतूस भी वह खुद बनाता आया है. ये उसका खानदानी काम है. अब तक वह 500 से ज्यादा देशी कट्टे बनाकर बेच चुका है. इसके लिए वह प्रति हथियार 2 हजार से 2500 रुपए तक लेता था, जो कि बाजार में 20 से 25हजार तक बिकते है.
फिलहाल एसओजी की टीम पकड़े गए बदमाश बहादुर सिंह उर्फ सरदार से पूछताछ में जुटी हुई है कि राजस्थान में वह किस किस को हथियार देता था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.