ETV Bharat / city

JEE ADVANCED 2022: प्रोविजनल आंसर की जारी, जानें किस सब्जेक्ट में मिलेंगे 6 बोनस मार्क्स!

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 12:45 PM IST

IIT Bombay ने 28 अगस्त को आयोजित की गई देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड 2022 (JEE ADVANCED 2022) की प्रोविजनल उत्तर कुंजी सुबह 10 बजे जारी कर दी गईं.

JEE ADVANCED 2022
IIT Bombay ने जारी की प्रोविजनल आंसर की

कोटा. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT Bombay) ने 28 अगस्त को आयोजित की गई देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड 2022 (JEE ADVANCED 2022) की प्रोविजनल उत्तर कुंजी सुबह 10 बजे जारी कर दी. इस 57 पेज की प्रोविजनल आंसर की के साथ प्रश्न पत्र भी जारी किए गए हैं. जिसके अनुसार JEE ADVANCED 2022 के दोनों शिफ्टों के प्रश्न पत्र से एक-एक प्रश्न ड्रॉप किया गया है. ये दोनों प्रश्न ही फिजिक्स के हैं.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि ड्रॉप किया गया प्रथम प्रश्न पेपर 1 के सेक्शन 3 से प्रश्न संख्या 15 पर उपस्थित मैग्नेटिक इफेक्ट आफ करंट है (JEE Advanced Provisional Answer Key released). इसका मार्किंग पेटर्न सही प्रश्न पर 3 अंक और गलत पर एक अंक काटने का था. ड्रॉप किया गया दूसरा प्रश्न पेपर 2 के सेक्शन 3 में प्रश्न संख्या 17 पर उपस्थित मेजरिंग इंस्ट्रूमेंट स्क्रूगेज से संबंधित है. इस प्रश्न में भी सही उत्तर देने पर तीन अंक विद्यार्थियों को मिलते, जबकि गलत जवाब पर माइनस मार्किंग के तहत एक नंबर काटा जाता.

देव शर्मा ने बताया कि IIT Bombay ने साफ कर दिया गया है कि ड्रॉप किए गए प्रश्नों के अंक सभी विद्यार्थियों को प्रदान किए जाएंगे. इसमें विद्यार्थी के प्रश्न को अटेम्ट करने करने और नहीं करने का कोई असर नहीं होगा. सभी विद्यार्थियों को अंक प्रदान किए जाएंगे. दोनों ही प्रश्न 3 अंकों के हैं. ऐसी ऐसी स्थिति में सभी विद्यार्थियों को 6 अंक बोनस प्राप्त होंगे.जबकि बीते साल JEE ADVANCED 2021 की जारी की गई प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं के अनुसार 2 प्रश्नों में गलतियां थीं. इन प्रश्नों के एक से अधिक उत्तर ठीक करार दिए गए थे. इनमें से एक प्रश्न फिजिक्स व एक केमिस्ट्री विषय से था.

पढे़ं-JEE Advanced 2022 में 30 फीसदी अंक पर मिल सकती है IIT की सीट, 75 फीसदी वाला टॉप 100 में

ये भी पढ़ें-Jee advanced 2022: IIT Bombay ने जारी की रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट

प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए भी 4 सितंबर शाम 5:00 बजे तक का समय दिया गया है. जेईई एडवांस्ड 2022 पर प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए 4 सितंबर शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है. इन आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की राय के अनुसार निर्णय लेकर 11 सितंबर सुबह 10 बजे फाइनल उत्तर कुंजी व जेईई एडवांस्ड का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा.

क्वालीफाइंग कटऑफ के कम होने की संभावना: जेईई एडवांस्ड 2020 व 2021 में क्वालीफाइंग कटऑफ पहले घोषित क्वालीफाइंग कटऑफ से सभी श्रेणियों के विद्यार्थियों के लिए कम की गई थी. देव शर्मा ने बताया कि 2020 व 2021 में जनरल केटेगरी के लिए विषयवार कटऑफ 10 व एग्रीगेट कटऑफ 35 फीसदी घोषित की गई थी, जिसे घटाकर आधा यानी 5 व 17.5 फीसदी कर दिया गया था. ओबीसी एनसीएल व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए विषयवार कटऑफ को 9 से घटाकर 4.5 व एग्रीगेट कटऑफ को 31 से घटाकर 15.75 फीसद कर दिया गया था. एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के विद्यार्थियों के विषयवार कटऑफ में यह कमी 5 से 2.5 व एग्रीगेट कटऑफ में यह कमी 17.5 से 8.75 की गई थी. इस साल की परिस्थिति को देखते हुए क्वालीफाइंग कटऑफ में यह कमी संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.