ETV Bharat / city

नागरिकता की जांच करने आने वाले सरकारी कार्मिक को नहीं दिखाऊंगा अपने डॉक्यूमेंट: यशवंत सिन्हा

author img

By

Published : Jan 22, 2020, 9:13 PM IST

गांधी शांति यात्रा निकाल रहे पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने बुधवार को कोटा में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरे पास कई वैलिड डॉक्यूमेंट है. लेकिन कोई भी सरकारी कार्मिक आता है और वह मुझसे कहता है कि नागरिकता होने का सबूत दीजिए तो मैं उसे कोई कागज नहीं दिखाऊंगा.

पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा न्यूज , Kota News
पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा

कोटा. पूरे देश में गांधी शांति यात्रा निकाल रहे भाजपा के पूर्व नेता और पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने बुधवार को कोटा में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने उनकी यात्रा के बारे में जानकारी दी और कहा कि मेरे पास कई वैलिड डॉक्यूमेंट है, लेकिन कोई भी सरकारी कार्मिक आता है और वह मुझसे कहता है कि नागरिकता होने का सबूत दीजिए तो मैं उसे कोई कागज नहीं दिखाऊंगा.

सरकारी कार्मिक को नहीं दिखाऊंगा अपने डॉक्यूमेंट: यशवंत सिन्हा

यशवंत सिन्हा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरे पास पासपोर्ट, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, क्रेडिट कार्ड सहित कई पहचान पत्र हैं, लेकिन हम किसी पहचान पत्र को नहीं दिखाएंगे. कोई भी सरकारी कर्मचारी व्यक्ति आता है और नागरिकता के सवाल पूछता है, तो मेरे पास कागज उसको दिखाने के लिए नहीं है.

पढ़ें- नागरिकता संशोधन कानून असंवैधानिक, CAA की जरूरत नहींः यशवंत सिन्हा

पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि अर्थव्यवस्था की हालत खस्ता है, सरकार ने अर्थव्यवस्था को रसातल में पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि इसी से ध्यान भटकाने के लिए सीएए और एनआरसी जैसी चीजें लेकर आए हैं. जब उनसे प्रधानमंत्री के विरोधी होने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां गलत है, हम उसका विरोध कर रहे हैं, किसी विशेष का विरोध नहीं कर रहे हैं. साथ ही संघ प्रमुख के दो बच्चों वाले बयान पर उन्होंने कहा कि सरकार का कोई व्यक्ति करता है, तो टिप्पणी करूंगा. हम किसी व्यक्ति विशेष के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.

पढ़ें- सिर्फ मंदी से ध्यान भटकाने के लिए लाया गया CAA कानून : यशवंत सिन्हा

पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने बुधवार को पालीवाल कंपाउंड में एक जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद शाम को विज्ञान नगर में एसडीपीआई के धरने में भी वे पहुंचे. साथ ही छावनी में निकली सीएए विरोधी रैली में भी वह शामिल हुए और दशहरा मैदान में सीएए के विरोध में धरने पर बैठी महिलाओं से भी मिलने पहुंचे.

Intro:गांधी शांति यात्रा निकाल रहे पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कोटा में मीडिया से बातचीत करते हुए साफ तौर पर कह दिया है कि मेरे पास कई वैलिड डॉक्यूमेंट है, लेकिन कोई भी सरकारी कार्मिक आता है और वह मुझसे कहता है कि नागरिकता होने का सबूत दीजिए तो मैं उसे कोई कागज नहीं दिखाऊंगा.


Body:कोटा.
पूरे देश में गांधी छात्र यात्रा निकाल रहे भाजपा के पूर्व नेता और पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने आज कोटा में मीडिया से बातचीत की. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा के बारे में जानकारी दी और उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि मेरे पास कई वैलिड डॉक्यूमेंट है, लेकिन कोई भी सरकारी कार्मिक आता है और वह मुझसे कहता है कि नागरिकता होने का सबूत दीजिए तो मैं उसे कोई कागज नहीं दिखाऊंगा.

यशवंत सिन्हा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरे पास पासपोर्ट, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, क्रेडिट कार्ड सहित कई पहचान पत्र हैं, लेकिन हम किसी पहचान पत्र को नहीं दिखाएंगे. कोई भी सरकारी कर्मचारी व्यक्ति आता है और नागरिकता के सवाल पूछता है, तो मेरे पास कागज उसको दिखाने के लिए नहीं है. पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि अर्थव्यवस्था की हालत खस्ता है, सरकार ने अर्थव्यवस्था को रसातल में पहुंचा दिया है. इसी से ध्यान भटकाने के लिए सीएए एनआरसी जैसी चीजें लेकर आए हैं. जब उनसे प्रधानमंत्री के विरोधी होने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां गलत है. हम उसका विरोध कर रहे हैं, किसी विशेष का विरोध नहीं कर रहे हैं.
साथ ही संघ प्रमुख के दो बच्चों वाले बयान पर जब मीडिया ने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि सरकार का कोई व्यक्ति करता है, तो टिप्पणी करूंगा. हम किसी व्यक्ति विशेष के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.



Conclusion:यशवंत सिन्हा ने दोपहर 2:30 बजे पालीवाल कंपाउंड में एक जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद शाम को विज्ञान नगर में एसडीपीआई के धरने में भी वे पहुंचे. साथ ही छावनी में निकली सीएए विरोधी रैली में भी वह शामिल हुए और दशहरा मैदान में सीएए के विरोध में धरने पर बैठी महिलाओं से भी मिलने पहुंचे.







बाइट-- यशवंत सिन्हा, पूर्व वित्त मंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.