ETV Bharat / city

कोटा में हनी ट्रैप गैंग का खुलासा : कोचिंग फैकेल्टी को हनी ट्रैप में फंसा कर मांगे 10 लाख रुपए, युवती समेत 3 गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 1, 2022, 9:03 AM IST

Updated : Feb 1, 2022, 9:25 AM IST

कोटा में कोचिंग स्टाफ के सदस्य को हनी ट्रैप (Honey Trap Gang Exposed In Kota) में फंसाने के मामले में पुलिस ने एक युवती समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस हनी ट्रैप गैंग ने अश्लील फोटो और दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग की थी.

Honey trap gang exposed in Kota
कोटा में हनी ट्रैप गैंग का खुलासा

कोटा. शहर में कोचिंग स्टाफ के सदस्य को हनी ट्रैप में फंसाने के मामले में पुलिस ने युवती समेत 3 बदमाशों को गिरफ्तार (Honey Trap Gang Exposed In Kota) किया है. इस हनी ट्रैप गैंग ने अश्लील फोटो और दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग की थी. पीड़ित की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया और पूरे मामला का खुलासा किया.

शहर की विज्ञान नगर थाना पुलिस ने हनी ट्रैप (Honey Trap Case In Kota) के एक मामले का खुलासा किया है. जिसमें कोचिंग स्टाफ के सदस्य को अश्लील फोटो दिखाकर ब्लैकमेल किया गया. अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने के साथ ही दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई. इसकी एवज में 10 लाख रुपए की मांग भी की गई. पुलिस ने इस मामले में एक युवती समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तीन बदमाश अभी इस मामले में फरार चल रहे हैं.

पढ़ें: Honey Trap Conspiracy: युवक को हनी ट्रैप में फंसाने की साजिश, एक लाख रुपये में सौदा कर दिल्ली से आई थी महिला...पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में उद्योग नगर थाना इलाके के प्रेम नगर सेकंड विवेक स्टेशनरी की गली निवासी (25) एक युवती, गुमानपुरा थाना इलाके के कोटड़ी फकीरों की मस्जिद गली निवासी मोहम्मद शादाब और सैफ अली को गिरफ्तार (Kota Crime News) किया है. इस मामले में अभी तीन अभियुक्त फरार हैं. जिनमें आदिल मोटा, अमन और सैफू शामिल है. जिनकी तलाश की जा रही है.

बार-बार मिलने की जिद कर रही थी युवती : पुलिस का कहना है कि उन्हें 31 जनवरी को हनी ट्रैप के मामले की शिकायत मिली थी. जिसमें कोचिंग स्टाफ के सदस्य ने बताया था कि एक युवती से उसकी मुलाकात हुई थी. युवती ने मुलाकात के दौरान बताया था कि वह उसके ही अपार्टमेंट में रहती है. इसके बाद लगातार ज्योति उसे फोन करने लगी. जब वह 30 जनवरी को जयपुर से कोटा आ रहा था, तब भी ज्योति का बार-बार फोन आ रहा था. युवती ने उसे कोटा के डकनिया स्टेशन के आगे बने अंडरपास पर बुलाया और दोनों फ्लैट पर आ गए है.

पढ़ें: Honey Trap Case In Dholpur : व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसा कर मांगे 4 लाख रुपए, 1 आरोपी गिरफ्तार, महिला फरार

चुपके से बुला लिया फ्लैट पर बदमाश: पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि ज्योति और उसके साथियों की पहले से ही उसे फंसाने की प्लानिंग थी. ऐसे में जब वह बाथरूम के लिए गया. तभी ज्योति ने अपने तीन अन्य जानकार युवकों को भी फ्लैट पर बुला लिया. युवकों ने चाकू की नोक पर डराकर मेरे अश्लील वीडियो और फोटो ले लिए. इसके बाद बदमाश मेरी कार से ही शहर के कई इलाकों में मुझे लेकर गए, साथ ही चलती कार में मेरे साथ मारपीट भी की. हालांकि कार डीसीएम रोड पर टकरा गई, तो वह मुझे छोड़ कर चले गए.

Last Updated :Feb 1, 2022, 9:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.