Mukundra Hills Tiger Reserve: MHTR के नजदीक मिला काले हिरण का कटा सिर, वन विभाग को शिकार की आशंका

author img

By

Published : Dec 29, 2021, 4:29 PM IST

Blackbuck hunting in Kota
Blackbuck hunting in Kota ()

कोटा के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व (Mukundra Hills Tiger Reserve Kota) के एक गांव में काले हिरण का कटा हुआ सिर (Black Deer Head Found In Kota) मिला है. जिसके शिकार की आशंका (Blackbuck hunting in Kota) जताई जा रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच की बात कह रहे हैं.

कोटा. मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व (Mukundra Hills Tiger Reserve Kota) के एरिया के नजदीक में एक काले हिरण के शिकार का मामला सामने आया है. काले हिरण का सिर पड़ा मिला है, जिसे शिकार के बाद ही वहां पर फेंका गया है.

मौके पर वन विभाग की टीम : शिकार के बाद पड़ी हुई गर्दन के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral On Social Media) हो रहे हैं. इसके साथ ही एक नाबालिग भी फोटो में काले हिरण के साथ खेलता नजर आ रहा है. हालांकि इस मामले में अभी रिजर्व से जुड़े अधिकारी कुछ भी खुलासा करने से इनकार करने हैं. उनका कहना है कि सूचना उन्हें मिली है और इस मामले में टीम को मौके पर भेजा गया है, जो इस पूरे प्रकरण की जांच करेगी.

यह भी पढ़ें - Dummy Candidate in VDO Exams in Sirohi : दूसरे दिन भी पकड़ा मुन्नाभाई, ऐसे गिरफ्त में आया आरोपी...

बकरियों के साथ पाला हुआ था हिरण : जानकारी के अनुसार रिजर्व की बाउंड्री के नजदीक बोर का कुआं गांव में इस मादा हिरण को स्थानीय नागरिक ने अपनी बकरियों के साथ पाला (Black Deer Reared With Goats) हुआ था. जहां पर हिरण के सिर को फैंका हुआ है. मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के मुख्य वन संरक्षक सेडूराम यादव ने बताया कि उन्हें भी मादा काला हिरण के सिर को काटकर किसी ने फेंका हुआ है. इस मामले में टीम को मौके पर भेजा गया है.

यह भी पढ़ें - Woman beaten up in Barmer: ससुर और पति ने की महिला की तालिबानी तरीके से पिटाई, Video Viral

वन विभाग करे सख्त कार्रवाई : मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व की एडवाइजरी बोर्ड के मेंबर और वन्य जीव प्रेमी तपेश्वर सिंह भाटी का कहना है कि काला हिरण शेड्यूल वन का जानवर है, जिसको पालतू पशु की तरह पाला नहीं जा सकता है. वन विभाग को इस पर सख्त कार्रवाई (Forest Department Strict Action) करनी चाहिए. जिस व्यक्ति ने इसे पाल रखा था, उसके भी सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रहे हैं.

ऐसे में उससे ही पूछताछ करनी चाहिए. साथ ही जिस भी व्यक्ति ने यह कटा हुआ सिर फेंका है. यह शिकार (Blackbuck hunting in Kota) के बाद ही फेंका है. इस काले हिरण के सींग को भी रंग दिया था, ऐसे में साफ ही कि पालतू बनाकर ही रखा हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.