ETV Bharat / city

Govind Singh Dotasra Kota Visit: भरत सिंह के विधानसभा सत्र बहिष्कार और कांग्रेस विधायक पुत्र पर दुष्कर्म के आरोप पर क्या बोले डोटासरा... जानिए

author img

By

Published : Mar 29, 2022, 6:55 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 11:25 PM IST

प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस विधायक भरत सिंह के विधानसभा बहिष्कार को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की (Dotasra on Congress MLA Bharat Singh) है. हालांकि डोटासरा ने भरत सिंह की जमकर तारीफ भी की. जब मीडिया ने डोटासरा से कांग्रेस विधायक पुत्र के दुष्कर्म मामले में नाम आने पर सवाल किया, तो वे टाल गए.

Kota latest news,  Govind Singh Dotasra Kota Visi
प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा .

कोटा. कोटा से झालावाड़ जाते समय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया. हैंगिंग ब्रिज पर डोटासरा से जब भरत सिंह के विधानसभा के बहिष्कार को लेकर सवाल किया गया, तो इस संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की. कांग्रेस विधायक के पुत्र पर नाबालिग से दुष्कर्म मामले के सवाल को डोटासरा (Dotasra on allegations of rape case on Congress MLA son) टाल गए.

इस दौरान जब डोटासरा से कांग्रेस विधायक भरत सिंह के खान की झोपड़िया गांव और सोरसन गोडावण के मुद्दे को लेकर विधानसभा के बहिष्कार के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि भरत सिंह हमारे वरिष्ठ नेता हैं. वह मंत्री भी रहे हैं. बहुत ही ईमानदार छवि के नेता हैं. हमारे लिए असेट हैं. उनके विधानसभा नहीं जाने का निश्चित तौर पर कोई कारण होगा, लेकिन इस संबंध में मुझे बिल्कुल भी जानकारी नहीं है. इसके बाद जैसे ही उनसे कांग्रेस विधायक के पुत्र पर नाबालिग से दुष्कर्म का सवाल पूछा गया, तो वे सवाल को टालते हुए आगे निकल गए.

भरत सिंह के विधानसभा सत्र बहिष्कार और कांग्रेस विधायक पुत्र पर दुष्कर्म के आरोप पर क्या बोले डोटासरा...

कांग्रेस की विचारधारा और नेताओं का योगदान समझाने की आवश्यकता: इसके पहले डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस का एक लंबा इतिहास है. देश की आजादी से लेकर जो आधुनिक भारत हम देख रहे हैं. विश्व में आज हमारी हैसियत, ताकत व अहमियत में कांग्रेस पार्टी का बहुत बड़ा योगदान है. इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी देश के लिए शहीद हो गए, लेकिन आज की युवा पीढ़ी को कांग्रेस की विचारधारा, उसके महान नेताओं का विकास में योगदान, सब चीजें बताने की आवश्यकता है.

डोटासरा ने कहा कि बीते 8 सालों से विफल केंद्र सरकार ने हमें ठगा है. महंगाई भी कम नहीं हुई. बेरोजगारी से युवाओं का जीना दुश्वार हो गया है. किसानों की आमदनी दोगुना करने की बात कही थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने अच्छे काम किए हैं. पुरानी पेंशन स्कीम लागू की है. बिजली के बिल भी सरकार ने कम किए हैं. इसके अलावा बजट में भी कई घोषणाएं की गई हैं. अभी 5 राज्यों में नई सरकार बनी है, जिसके बाद ही पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ना शुरू हो गए. केंद्र सरकार ने केवल संस्थाओं का दुरुपयोग किया है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जागरूकता पैदा कर 2023 में सरकार दोबारा लाएंगे और 2024 में भाजपा की मोदी सरकार को हटाएंगे.

Last Updated : Mar 29, 2022, 11:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.