ETV Bharat / city

कोटा: बारां के पूर्व कलेक्टर इंद्र सिंह राव को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

author img

By

Published : Dec 24, 2020, 11:42 AM IST

बारां के पूर्व कलेक्टर इंद्र सिंह राव को गुरुवार को कोटा की कोर्ट में पेश किया जाएगा. इंद्र सिंह राव को एसीबी ने बुधवार को जयपुर से गिरफ्तार किया था. 9 दिसंबर को कोटा एसीबी की टीम ने राव के पीए को 1 लाख 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इस मामले में जिला कलेक्टर की मौन स्वीकृति सामने आई थी.

Kota News, ACB Court, पूर्व कलेक्टर, इंद्र सिंह राव
एसीबी कोर्ट में होगी पूर्व कलेक्टर इंद्र सिंह राव की पेशी

कोटा. बारां जिले के पूर्व कलेक्टर इंद्र सिंह राव को एसीबी ने बुधवार को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद उन्हें कोटा के न्यायालय में गुरुवार को पेश किया जाएगा. इसकी तैयारी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर में शुरू कर दी है. उन्हें कोटा लाया जाएगा और यहां पर एसीबी कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा.

पढ़ें: कोटा: रात के वक्त सर्दी में ठिठुरते लोगों को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बांटे कंबल

कोटा एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीपी शर्मा कर रहे हैं. उन्होंने ही पूरी टीम के साथ बारां के पूर्व कलेक्टर इंद्र सिंह राव को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उनके घर की तलाशी ली गई थी, जिसमें काफी मात्रा में संपत्ति और प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं. एसीबी जयपुर की टीम उन्हें लेकर सुबह 11 बजे कोटा के लिए रवाना हो रही है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो करीब 3 बजे के बाद ही कोटा पहुंचेंगे और न्यायालय में उन्हें पेश किया जाएगा.

एसीबी कोर्ट में होगी पूर्व कलेक्टर इंद्र सिंह राव की पेशी

पढ़ें: ब्रिटेन से कोटा लौटे 24 दिनों में 23 व्यक्ति, नए स्ट्रेन के चलते अलर्ट मोड पर आया चिकित्सा विभाग

आपको बता दें कि 9 दिसंबर को कोटा एसीबी की टीम ने बारां के तत्कालीन कलेक्टर इंद्र सिंह राव के पीए महावीर प्रसाद नागर को 1 लाख 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इस मामले में जिला कलेक्टर की मौन स्वीकृति सामने आई थी, जिसके बाद एसीबी ने उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया था. ये रिश्वत की राशि पेट्रोल पंप की लीज आगे बढ़ाने के लिए थी, जो पूरा कार्य जिला कलेक्टर के जरिए ही किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.