ETV Bharat / city

कोटा में बाढ़ के हालात, कलेक्टर ने मांगी सेना से मदद

author img

By

Published : Aug 16, 2019, 11:17 PM IST

कोटा बारिश न्यूज, कोटा बाढ़ न्यूज, कलेक्टर ने मांगी सेना से मदद , Kota news, Kota rain news, Collector sought help from army

राजस्थान के कोटा संभाग में बाढ़ का कहर बढ़ता जा रहा है. संभाग में बाढ़ के हालात को देखते हुए कोटा और बारां जिले के कलेक्टर ने सेना से मदद मांगी है. कोटा के पिपल्दा से विधायक रामनारायण मीणा ने कहा कि कोटा में बाढ़ भयंकर होती जा रही है और कालीसिंध मे लगातार पानी का स्तर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और इस बारे में लगातार जिला कलेक्टर के संपर्क में है.

कोटा. राजस्थान के कोटा संभाग में बाढ़ का कहर बढ़ता जा रहा है. संभाग में बाढ़ के हालात को देखते हुए कोटा और बारां जिले के कलेक्टर ने सेना से मदद मांगी है. जिसके चलते सेना ने कोटा और बारां जिले में बाढ़ से बचाव के लिए अपनी एक-एक कॉलम की तैनाती की है.

कोटा संभाग में बाढ़ का कहर बढ़ा

जानकारी के अनुसार कोटा की सेना ने दोनों जिलों के लिए कॉलम में में 3 अधिकारी, 6 जेसीओ और 70 जवान समेत कुल 78 का कॉलम तैयार की है तो वहीं बारा में तैनात सेना की कॉलम में 4 अधिकारी, 7 जेसीओ और 90 जवानों समेत 101 का कॉलम तैनात किया गया है. यह कॉलम बाढ़ से बचाव के लिए राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए हैं. वहीं जिले में जबरदस्त जलभराव को देखते हुए अब राजस्थान सरकार ने जिला कलेक्टर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, इसके साथ ही कांग्रेस के कोटा संभाग के विधायक मंत्री भी अब जनता के बीच पहुंचने लगे हैं.

पढ़ें- बूंदी में बाढ़ के हालात, आधा दर्जन गांव जलमग्न...प्रशासन का रेस्क्यू जारी

बता दें कि हिण्डोली से विधायक और खेल मंत्री अशोक चांदना शुक्रवार को बाढ़ जलमग्न इलाकों का दौरा किया. साथ ही विधायक रामनारायण मीणा भी कोटा पहुंचे. कोटा के पिपल्दा से विधायक रामनारायण मीणा ने कहा कि कोटा में बाढ़ भयंकर होती जा रही है और कालीसिंध मे लगातार पानी का स्तर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और इस बारे में लगातार जिला कलेक्टर के संपर्क में है.

विधायक रामनारायण मीणा ने कहा कि मुझे ध्यान है जिला प्रशासन पूरी सतर्कता से आगे बढ़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि भााजपा की केंद्र की सरकार है. केंद्र सरकार बुराई निकालने की जगह राजस्थान के बाढ़ पीड़ितों को भी कुछ दें. रामनारायण मीणा ने कहा कि गरीबों को पैकेज देना जरूरी है, केंद्र सरकार पूंजीपतियों की ही नहीं गरीबों के लिए भी निर्णय लें.

Intro:राजस्थान के कोटा संभाग में बाढ के हालात कोटा और बारां के कलेक्टर ने मांगी सेना से सहायता सेना ने कोटा 78 और बारा में 101 आर्मी जवानों अधिकारियों के कॉलम किए तैनात उधर सरकार के मंत्री अशोक चांदना सीधे ग्राउण्ड पर तो विधायक रामनारायण मीणा बोले कांग्रेस सरकार बाढ पिडीतों की कर रही हर संभव सहायता,भाजपा भी बूराई करने की जगह केन्द्र से दिलवाये बाढ पिडीतों को मदद.
Body:
राजस्थान के कोटा संभाग में अब बाढ का कहर बढता जा रहा है के हालात को देखते हुए कोटा और बारां जिले के कलेक्टर ने सेना से मदद मांगी है जिसके चलते सेना ने कोटा और बारां में अपने बाढ़ से बचाव के लिए अपनी एक एक कॉलम की तैनाटी कि हैं। कोटा की सेना ने दोनों जिलो के लिए कोलम में में तीन अधिकारी 6 जेसीओ और 70 जवान समेत कुल 78 कॉलम है तो वही बारा में तैनात सेना की कॉलम में में चार अधिकारी 7 जेसीओ और 90 जवानों समेत 101 का कॉलम तैनात किया गया हैं जो बाढ़ से बचाव के लिए राहत एवं बचाव के काम मे जुट गए हैं वही जबरदस्त जल भराव को देखते हुए अब राजस्थान सरकार ने जिला कलैक्टर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश तो दियें ही है इसके साथ ही कांग्रेस के कोटा संभाग के विधायक मंत्री भी जनता के बीच पहुचने शुरू हो गये है जहां हिण्डोली से विधायक ओर खेल मंत्री अशोक चांदना आज खूद कमर तक के पानी में खूद जाकर बाढ जलमग्न इलाकों का दौरा किया तो वहीं विधायक रामनारायण मीणा भी कोटा पहुच रहे है इस दौरान कोटा के पिपल्दा से विधायक रामनारायण मीणा ने कहा कि कोटा में बाढ भयंकर होती जा रही है कालीसिंध मे लगातार पानी का स्तर बढ रहा है उन्होने कहा कि वो स्थ्तिी पर नजर बनाये हुए है और इस बारे में लगातार जिला कलैक्टर के सम्पर्क में है मुझे ध्यान है जिला प्रशासन पूरी सतर्कता से आगे बढा हुआ है मै भी शाम को कोटा जा रहा हु कोई कमी दूखी प्रभावितों के लिए कमी नही छोडी जायेगी।भााजपा की केन्द्र की सरकार है बूराई निकालने की जगह हजारों करोड का पैकेज दे रहें है राजस्थान के बाढ पिडीतों को राजस्थान में दे ।कुछ राजस्थान को भी पिडीतों को भी दे ।गरीबो को पैकेज देना जरूरी है केन्द्र सरकार पूंजीपतियों ही नही गरीबों के लिए भी निर्णय ले राजस्थान सरकार पिडीतों के साथ है
बाईट रामनारायण मीना कांग्रेस विधायकConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.