ETV Bharat / city

JEE MAIN बीआर्क और बी प्लानिंग का रिजल्ट सार्वजनिक, पहली बार राजस्थान से टॉपर

author img

By

Published : Sep 4, 2022, 12:33 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 12:56 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

जेईई मेन 2022 में बीआर्क/ बी प्लानिंग के परीक्षा परिणाम (JEE Main B Arch and B Planning Result) को सार्वजनिक रूप से जारी किया है. इस नोटिफिकेशन में बी आर्क/बी प्लानिंग 2022 प्रवेश परीक्षा के आयोजन व परिणाम के आंकड़े जारी किए गए. इस वर्ष सिर्फ दो ही विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं. जिनमें से एक राजस्थान से हर्षिता जैन हैं.

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2022 में बीआर्क/ बी प्लानिंग के परीक्षा परिणाम को सार्वजनिक रूप से जारी किया है (JEE Main B Arch and B Planning Result). इस नोटिफिकेशन में बी आर्क/बी प्लानिंग 2022 प्रवेश परीक्षा के आयोजन व परिणाम के आंकड़े जारी किए गए. जबकि इस परीक्षा में शामिल हुए हजारों विद्यार्थियों को पहले ही उनके स्कोरकार्ड जारी कर दिए गए थे. 2 दिन बाद यह परीक्षा परिणाम से संबंधित आंकड़े जारी किए गए हैं.

इसमें 100 परसेंटाइल लाकर टॉप रहने वाले विद्यार्थियों की सूची भी शामिल है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि परीक्षा परिणाम से संबंधित आंकड़ों के अनुसार राजस्थान राज्य की हर्षिता जैन ने बी आर्क प्रवेश परीक्षा में 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर इतिहास रचा. बीआर्क/ बी प्लानिंग साल 2019 से लेकर 2021 तक प्रदेश का एक भी विद्यार्थी 100 परसेंटाइल नम्बर नहीं लाया है.

बीते सालों की सूचियों में 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में अधिकतर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु व नई दिल्ली के विद्यार्थियों का ही दबदबा रहा है. जयपुर की हर्षिता जैन ने इस प्रवेश परीक्षा के इतिहास में पहली बार 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर राजस्थान राज्य का नाम रोशन किया. देव शर्मा ने बीते 4 सालों में इस साल सबसे कम 100 परसेंटाइल लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या है.

पढ़ें-JEE MAIN 2022 के रिजल्ट में गड़बड़झाला, कई विद्यार्थियों को दो AIR हुई जारी...इतिहास में पहली बार ऐसी गड़बड़ी

इस वर्ष सिर्फ दो ही विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं. ये विद्यार्थी राजस्थान से हर्षिता जैन व तमिलनाडु से अक्षय कुमार हैं. बीआर्क/ बी प्लानिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन 23 जून व 30 जुलाई को दो चरणों में किया गया. इस प्रवेश परीक्षा के लिए करीब 1 लाख 10 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया, लेकिन 63 हजार विद्यार्थी ही प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। उपस्थिति लगभग 60 फीसदी रही है.

बीते 4 सालों में 100 परसेंटाइल लाने वाले विद्यार्थी और राज्य

  • साल 2019 में 4 विद्यार्थी थे, जिनमें सभी आंध्र प्रदेश से है.
  • 2020 में भी 4 विद्यार्थी थे, जिनमें मध्यप्रदेश, नई दिल्ली, तेलंगाना और हरियाणा से एक एक विद्यार्थी था.
  • साल 2021 में 3 स्टूडेंट्स के 100 परसेंटाइल आए थे। इनमें तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर और तेलंगाना से एक एक विद्यार्थी था.
  • इस साल 2022 में 2 विद्यार्थी इस श्रेणी में शामिल हुए हैं, इनमें राजस्थान एवं तमिलनाडु दोनों ही राज्यों से एक-एक विद्यार्थी हैं.
Last Updated :Sep 4, 2022, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.