कोटा में ट्रेन के पहियों में लगी आग, मौके पर पहुंची जीआरपी ने लपटों पर पाया काबू...फिर रवाना की गई

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 3:54 PM IST

ट्रेन के पहियों में लगी आग

श्री गंगानगर झालावाड़ सिटी एक्सप्रेस में बुधवार को अचानक ट्रेन के पहिये (fire in train wheels in kota) में आग लग गई. यात्रियों की सूचना पर जीआरपी पहुंची और आग पर काबू पाया.रेलवे के मैकेनिकल स्टाफ ने समस्या ठीक कर दी जिसके बाद ट्रेन रवाना की गई.

कोटा. जिले के रामगंजमंडी और मोड़क क्षेत्र के बीच पटरी पर दौड़ती श्री गंगानगर झालावाड़ सिटी एक्सप्रेस के पहियों से अचानक आग की लपटें (fire in Sri Ganganagar Jhalawar City Express) उठने लगीं. इसके साथ ही पहियों के पास से तेज धुंधा भी निकलने लगा. ऐसे में जब यात्रियों ने खिड़की से ट्रेन के पहिये से आग निकलते देखा तो अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि द्वितीय श्रेणी के एक कोच के पहियों से आग की लपटें निकल रहीं थीं. इससे यात्री भी काफी सहम गए. यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी और अधिकारियों को सूचना दी.

ट्रेन रुकते ही यात्रियों में डिब्बे से बाहर निकलने को लेकर भगदड़ मच गई. सूचना पर जीआरपी के जवान और रेलवे कर्मी भी मौके पर पहुंच गए. जीआरपी जवानों ने फायर सेफ्टी उपकरण से आग पर काबू पाया. सूचना पर रेलवे के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. जानकारी के अनुसार इंजन और डिब्बे का कनेक्टर नोजल पाइप टूट कर जमीन से लग कर घिसट रहा था जिससे चिंगारी निकली और नोजल में आग लग गई.

ट्रेन के पहियों में लगी आग

पढ़ें. जल्द शुरू होगी उदयपुर से अहमदाबाद की बड़ी रेल लाइन- यात्री सेवा समिति अध्यक्ष

ऐसे में रेलवे के मैकेनिकल स्टाफ ने नोजल को चेंज कर समस्या का दूर कर दिया. इस दौरान ट्रेन तकरीबन 30 मिनट तक खड़ी रही. पाइप को दोबारा जोड़ने के बाद ट्रेन को अधिकारियों ने रवाना कर दिया. ऐसे में लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा (Train accident averted in Kota) टल गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.