ETV Bharat / city

कोटा: फेब्रिकेशन की दुकान में लगी भीषण आग, शटर लगा होने के कारण दमकलों को भी करना पड़ा इंतजार

author img

By

Published : Apr 16, 2021, 5:45 PM IST

थेगड़ा क्षेत्र की एक फेब्रिकेशन की दुकान पर देर रात आग लग गई. दुकान का शटर लगाया होने के चलते आग अंदर ही अंदर फैलती रही और धीरे-धीरे उसने पूरी दुकान को अपनी जद में ले लिया. दमकलों को मौके पर बुलाया गया. दमकल के आने के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन दुकान में रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो गया.

fire in fabrication shop,  kota fire news
फेब्रिकेशन की दुकान में लगी भीषण आग

कोटा. शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में थेगड़ा क्षेत्र की एक फेब्रिकेशन की दुकान पर देर रात आग लग गई. दुकान का शटर लगा होने के कारण आग अंदर ही अंदर फैलती रही और धीरे-धीरे उसने पूरी दुकान को अपनी जद में ले लिया. आग लगने की सूचना के बाद मकान मालिक मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने दुकानदार को मामले की सूचना दी और दमकल को मौके पर बुलाया.

फेब्रिकेशन की दुकान में लगी भीषण आग

पढ़ें- नीमराणा में खोखो में लगी भीषण आग, सामान जलकर खाक

वहीं, दमकल के आने के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन दुकान में रखा हुआ सारा समान जलकर राख हो गया. दुकान का शटर बंद होने के कारण आग बुझाने पहुंची दमकल को भी इंतजार करना पड़ा. आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं, बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गया.

जानकारी के अनुसार शौकत स्टील रोलिंग एंड फैब्रिकेशन की दुकान थेगड़ा में राधिका रिसोर्ट के सामने स्थित है. उसमें गुरुवार रात करीब 1:30 से 2:00 के बीच आग लग गई, लेकिन दुकान का शटर बंद होने के चलते ना तो आग की लपटें बाहर आई और ना बाहर से गुजरने वाले लोगों को इस संबंध में जानकारी मिली. रात का समय होने से ज्यादा आवाजाही भी सड़क नहीं थी.

जिस मकान में यह दुकान स्थित है, उसके मालिक को इसाक का पता चला तो वह घर के बाहर निकला तो आसपास के लोगों को भी बुलाया. इसके बाद नगर निगम के अग्निशमन विभाग की दमकल को भी मौके पर 2:45 बजे फोन किया गया. आग की सूचना पर 3:00 बजे अग्निशमन की दमकल मौके पर पहुंच गई, लेकिन दुकान का शटर बंद होने के चलते आग बुझाने का काम शुरू नहीं हो पाया.

पढ़ें- उदयपुर: NH- 8 पर खड़े ट्रक की कंटेनर से भिड़ंत, चालक और खलासी जिंदा जले

चाबी के लिए दुकान किराएदार को घर से लेकर आया. दुकान का शटर खोलने के लिए अग्निशमन के कार्मिकों ने दुकान मालिक को कहा लेकिन चाबी नहीं थी. ऐसे में दुकान संचालक को मकान मालिक ने फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. आखिर में उसे लेने के लिए छावनी स्थित उसके घर पर पहुंचे और दुकान संचालक को छावनी से चाबी के साथ ही करीब 25 मिनट की मशक्कत के बाद वापस दुकान पर लेकर आए. ऐसे में 3:30 बजे आग बुझाने का काम शुरू हुआ. जिस पर भंवर सिंह हाड़ा, बृजमोहन सैनी, फायरमैन रॉकी डेनियल व आसिफ खान की टीम ने 10 मिनट में काबू पा लिया.

दुकान में रखी मशीनरी आई चपेट में दुकान में आग की भीषण लपटें तो नहीं निकली थी लेकिन धीरे-धीरे जो आग थी, उसने लोहे और स्टील की पूरी मशीनरी और सामग्री को अपनी जद में ले लिया. इसके साथ ही दुकान में रखी हुई फेब्रिकेशन से तैयार सामग्री व टेबल कुर्सी भी जलकर खाक हो गए हैं. साथ ही स्टील रोलिंग मशीन, वेल्डिंग मशीन और ड्रिल मशीन भी पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गई है. लाखों रुपए का नुकसान इस आग के चलते दुकान संचालक को हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.