ETV Bharat / city

कोटा: बंगाली कॉलोनी छावनी में फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 7:20 AM IST

कोटा के गुमानपुरा थाना इलाके में हुई गुरुवार को छावनी स्थित बंगाली कॉलोनी में हुई फायरिंग के के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

Bengali Colony Cantonment of Kota, दो आरोपी गिरफ्तार
फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

कोटा. शहर के गुमानपुरा थाना इलाके में हुई गुरुवार को छावनी स्थित बंगाली कॉलोनी में हुई फायरिंग के के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

बता दें, शहर के गुमानपुरा थाना इलाके के छावनी में गुरुवार को बंगाली कॉलोनी छावनी में स्कूटी सवार व्यक्ति पर फायरिंग कर घायल कर दिया था, इस मामले में गुमानपुरा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

गुमानपुरा थानाधिकारी में जानकारी देते हुए बताया कि 11 फरवरी को सब्जी मण्डी के पास बंगाली कॉलोनी छावनी में बृजराजपरा निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद कासिम को जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर कर आरोपी फरार हो गये थे. फायरिंग की गंभीर वारदात को देखते हुए टीम का गठन किया गया और तलाश शुरू कर दी गई.

यह भी पढ़ेंः वसुंधरा पर सियासी गर्मी : वसुंधरा खेमे के नेताओं की कोटा में बैठक...कहा- राजे की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं

उन्होंने बताया कि आरोपियों की गहनता से तलाश करते हुए शहर में अभियुक्तों की सम्भावित स्थानों पर निरन्तर निगरानी रखी गई, ऐसे में 80 फिट रोड रामचन्द्रपुरा से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जबकि आरोपियों के पास से पिस्टल और एक बाइक बरामद की गई है. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी मोहम्मद इकबाल खान उर्फ मैमन व मुज्जफर हुसैन को प्रकरण में गिरफ्तार कर पिस्टल खरीदने के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है.आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.