ETV Bharat / city

NEET UG 2021: परीक्षा पैटर्न में आमूलचूल परिवर्तन, पहली बार बायोलॉजी को बॉटनी और जूलॉजी में बांटा

author img

By

Published : Jul 13, 2021, 8:23 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 10:26 PM IST

एनटीए ने जेईई मेन 2021 की तरह ही नीट यूजी के परीक्षा पैटर्न को भी परिवर्तित कर दिया है. नीट यूजी के परीक्षा पैटर्न में ऐतिहासिक परिवर्तन करते हुए बायोलाजी को भी बॉटनी और जूलॉजी दो भागों में विभाजित कर दिया है. वर्तमान नीट यूजी परीक्षा में 4-विषय होंगे, जिनमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी शामिल है.

नीट यूजी 2021, NEET UG 2021
नीट यूजी 2021 के पैटर्न में परिवर्तन

कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2021 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 जुलाई 2021 से शुरू हो गई है. इस बार विद्यार्थियों को दो चरणों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. साथ ही यह परीक्षा 12 सितंबर को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक 10 पेपर मोड पर आयोजित होगी. हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा पैटर्न में आमूलचूल परिवर्तन किया गया है.

पढ़ेंः रणथम्भौर से आई खुशखबरी : बाघों का कुनबा बढ़ा, बाघिन T-84 दो शावकों के साथ दिखाई दी

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि पेपर पैटर्न में यह परिवर्तन ऐतिहासिक भी है और न्याय संगत भी. देव शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के कारण आपात परिस्थितियों के चलते सीबीएसई व स्टेट बोर्ड ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा के सिलेबस में कटौती की थी. एनटीए ने जेईई मेन 2021 की तरह ही नीट यूजी के परीक्षा पैटर्न को भी परिवर्तित कर दिया है.

देव शर्मा ने बताया कि एजेंसी ने नीट यूजी के परीक्षा पैटर्न में ऐतिहासिक परिवर्तन करते हुए बायोलॉजी को भी बॉटनी व जूलॉजी दो भागों में विभाजित कर दिया है. वर्तमान नीट यूजी परीक्षा में 4-विषय होंगे, जिनमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी व जूलॉजी शामिल हैं. निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष नीट यूजी 2021 के पैटर्न में भी बदलाव किया गया है.

इसके तहत चारों विषयों के सेक्शन ए में 35 प्रश्न, सेक्शन बी में 15 प्रश्न होंगे. इस तरह से पूरा पेपर फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी व जूलॉजी के 200 प्रश्नों का होगा. जिसमें से सेक्शन बी के 15 प्रश्नों में से कोई 10 करने होंगे. ऐसे में स्टूडेंट्स को 200 में से 180 प्रश्न हल करने होंगे. अधिकतम अंक गत वर्ष की तरह 720 ही होंगे. प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का है, गलत प्रश्न होने पर 1 अंक काटा जाएगा.

गत वर्ष की परीक्षा में सेक्शन ए व बी का विभाजन नहीं था. कुल 180 प्रश्न दिए जाते थे. देव शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 6 अगस्त है. ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 8 से 12 अगस्त तक का समय दिया गया है. देव शर्मा ने बताया कि एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 3 दिन पूर्व जारी किए जाएंगे, परीक्षा केंद्र की सूचना 20 अगस्त को जारी कर दी जाएगी. ऑनलाइन आवेदन में पहले एप्लीकेशन नम्बर और पासवर्ड जनरेट होगा फिर एप्लीकेशन नंबर तथा पासवर्ड की सहायता से लॉगइन कर ऑनलाइन एप्लीकेशन भर सकेंगे.

पढ़ेंः Special: राजस्थान के किसानों की हक पर पंजाब की सेंधमारी, पानी बिन मुरझा रही खड़ी फसल

इसके बाद विद्यार्थियों को स्वयं का ब्लैक एंड व्हाइट या कलर्ड फोटोग्राफ, लेफ्ट-हैंड थंब इंप्रेशन व सिग्नेचर को अपलोड करना होगा. इनमें त्रुटि सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा. बाद में कैटेगरी अनुसार फीस का भुगतान करना होगा. सामान्य वर्ग के परीक्षार्थियों के लिए 1500, सामान्य ईडब्ल्यूएस, ओबीसी के लिए 1400, एसटी-एससी, व ट्रांसजेंडर के लिए 800 रुपए होगी. नीट परीक्षा देश के 198 शहरों में आयोजित की जाएगी.

राजस्थान में यह परीक्षा कोटा, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर में होगी. इस परीक्षा में 17 से 18 लाख स्टूडेंट्स के शामिल होने की संभावना है. परीक्षा के माध्यम से एमबीबीएस की करीब 84 हजार, बीडीएस की 28 हजार के साथ अन्य कोर्सेज की करीब डेढ़ लाख सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. आपको बता दें कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के माध्यम से एमबीबीएस, बीडीएस, बीएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस, बीवाईएमएस, आंशिक रूप से वैटेनरी व नर्सिंग कोर्सेज में प्रवेश दिया जाएगा. यह प्रवेश परीक्षा 13 भाषाओं में होगी, जिसमें अंग्रेजी, हिन्दी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु तथा उर्दू शामिल है.

देव शर्मा का कहना है कि नीट यूजी-2021 में ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों की भागीदारी बढ़ेगी. क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने वर्ष-2021 से बीएससी नर्सिंग कोर्सेज में प्रवेश की प्रक्रिया बदल दी है. वर्ष-2021 में नर्सिंग काउंसिल आफ इंडिया व उससे संबंधित संस्थानों में प्रवेश नीट यूजी 2021 की मेरिट के आधार पर दिया जाएगा.

जिप्मेर पुडुचेरी, आईएमएस बीएचयू व गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी नई दिल्ली के बीएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश नीट यूजी के आधार पर होगा. जल्द ही कुछ अन्य संस्थान भी इस प्रक्रिया पर अमल करेंगे. ऐसे में देव शर्मा ने बताया कि बीएससी नर्सिंग कोर्सेज के लिए मेडिकल संस्थानों की प्रवेश पात्रता के नियम अलग हैं. ऐसे में विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट से पात्रता शर्तों को अवश्य जांच लें.

ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व पात्रता शर्तों में सबसे महत्वपूर्ण 12वीं बोर्ड प्रतिशत की बाध्यता की भी जानकारी आवश्यक तौर पर लें. उन्होंने बताया कि देशभर में काफी संख्या में विद्यार्थी एनटीए अभ्यास से लाभांवित होते हैं. ऐसे में ऑनलाइन एप वर्तमान समय में फुल सिलेबस व क्वेश्चन पेपर्स पुराने परीक्षा पैटर्न पर उपलब्ध हैं. सब्जेक्टवाइज व चैप्टरवाइज प्रश्न पत्र भी कंप्लीट नहीं है, आधे-अधूरे हैं. ऐसे में एनटीए अभ्यास एप को नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपडेट भी कर दिया जाए.

पढ़ेंः हुरतिंग खड़िया प्रतिमा अनावरण : CM ने कहा- टीएसपी क्षेत्र के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध

पारिजात मिश्रा ने बताया कि नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा की तिथि भी मंगलवार को जारी कर दी गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की ओर से ट्वीट कर बताया कि नीट-पीजी 2021 की परीक्षा 11 सितम्बर को होगी. यह परीक्षा पूर्व में 18 अप्रैल को होना प्रस्तावित था. लेकिन कोविड संक्रमण में तेजी को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था. इसके साथ ही 22 जुलाई को एम्स अपनी आईएनआईसीईटी प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. जिसके तहत एम्स नई दिल्ली तथा अन्य एम्स, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, जिपमेर पु्ड्डुचेरी और निमहेंस बेंगलुरू में एमडी और एमएस में प्रवेश दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 13, 2021, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.