ETV Bharat / city

भरत सिंह ने की यूआईटी के अधिकारियों पर FIR दर्ज करवाने की मांग, जानें क्या है पूरा मामला...

author img

By

Published : Mar 11, 2022, 6:59 PM IST

भरत सिंह ने जिला कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा है कि नगर विकास न्यास तालाब तो छोटा कर रही है. इसके अलावा नांता इलाके में दुर्गा बस्ती के नजदीक भी (Bharat Singh Alleged UIT Officers) एक तालाब को इसी तरह से छोटा किया गया है. यह सुंदर वेटलैंड है, जहां पर पक्षी बड़ी संख्या में आते हैं, जिन्हें नगर विकास न्यास बिना जरूरत के ही नष्ट कर रही है.

Sangod MLA Bharat Singh
सांगोद के विधायक भरत सिंह

कोटा. नगर विकास न्यास स्टेशन एरिया के काला तालाब को मिट्टी और फ्लाई ऐश डालकर (Kota Latest News) छोटा किया जा रहा है. इस मामले को लेकर सांगोद के विधायक भरत सिंह ने आपत्ति जताई है. साथ ही उन्होंने जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है और नगर विकास न्यास के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही है.

भरत सिंह ने जिला कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा है कि नगर विकास न्यास तालाब तो छोटा कर रही है. इसके अलावा नांता इलाके में दुर्गा बस्ती के नजदीक भी एक तालाब को इसी तरह से छोटा किया गया है. यह सुंदर वेटलैंड है, जहां पर पक्षी बड़ी संख्या में आते हैं, जिन्हें नगर विकास न्यास बिना जरूरत के ही नष्ट कर रही है. दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वेटलैंड की सुरक्षा के लिए वेटलैंड अथॉरिटी का गठन किया है.

पढ़ें : Kota UIT Construction Work: नए तीन वैकल्पिक मार्ग का काम अधर में, करोड़ों खर्च करने के बाद भी लोगों को नहीं मिल पाई सुविधा

ऐसे में कोटा में नष्ट किया जा रहा है. वेटलैंड को संरक्षित किया जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ (Sangod MLA Bharat Singh Demand) जांच करवाकर कार्रवाई की जाए. आपको बता दें कि वन्यजीव प्रेमियों ने काला तालाब में 50 मगरमच्छों के मरने का दावा किया है. इसके बाद भी विधायक भरत सिंह ने राज्य सरकार को पत्र लिखा था, उस जांच की मांग की थी. हालांकि, वन विभाग और स्थानीय लोगों ने मगरमच्छों की मौत से इनकार किया था.

पढ़ें : Bharat Singh writes letter to CM: अवैध खनन रोकने के लिए भ्रष्ट मंत्री भाया का हटना जरूरी: कांग्रेस विधायक भरत सिंह

दरअसल, यूआईटी काला तालाब में कॉलोनी काट रही है. इसके लिए तालाब को छोटा किया जा रहा है. यह करीब 9000 स्क्वायर मीटर का तालाब था, जिसे 4700 स्क्वायर मीटर में तब्दील किया जा रहा है. इस मामले में यूआईटी के अधिशासी अभियंता अनिल गालव का कहना है कि तालाब एक खसरे में ही है. अन्य बची हुई जगह पर ही नगर विकास न्यास काम कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.