ETV Bharat / city

MP CP Joshi on CM Gehlot: 'अशोक गहलोत अपनी सरकार को बचाने के लिए विधायकों और मंत्रियों ब्लैकमेल कर रहे हैं'

author img

By

Published : Jun 3, 2022, 8:06 PM IST

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने के लिए विधायकों और मंत्रियों को ब्लैकमेल (MP CP Joshi targets CM Gehlot) कर रहे हैं. पार्टी के विधायक ही बयान देते हैं कि हम जनता के बीच में कैसे जाएं. जिन मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा था, उन्हें पूरे नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग को छोटी घटना बता दिया.

MP CP Joshi on CM Gehlot
MP CP Joshi on CM Gehlot

कोटा. भारतीय जनता पार्टी से चित्तौड़गढ़ के सांसद और कोटा संभाग के संगठन के प्रभारी सीपी जोशी शुक्रवार को कोटा पहुंचे. सर्किट हाउस में उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली. इसके बाद सीपी जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर ही मंत्रियों और विधायकों को ब्लैकमेल करने का आरोप (MP CP Joshi targets CM Gehlot) लगा दिया. जोशी ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों को ही लग रहा है कि सरकार उनकी जासूसी कर रही है. पार्टी के विधायक की बयान देते हैं कि हम जनता के बीच में कैसे जाएं. जिन मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा था, उन्हें पूरे नहीं कर पा रहे हैं.

जोशी ने कहा कि विधयकों को पार्टी के प्रति जलालत महसूस हो रही है. विधायक कहते हैं कि उनकी बात मंत्री नहीं मान रहे हैं. मंत्री कहते हैं कि अधिकारी बात नहीं मान रहे. खुद मुख्यमंत्री कहते हैं कि सरकार जाने वाली है, अधिकारियों ने मुंह मोड़ लिया. यह सारी बातें जनता तक पहुंच रही है. बीजेपी पर लगे हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले एलीफेंट ट्रेडिंग दो बार कर चुकी है. पिछली सरकार में भी बसपा को निगल गई थी और इस बार भी ऐसा ही किया है. ऐसे में मुख्यमंत्री गहलोत को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

सीपी जोशी का सीएम गहलोत पर आरोप

पढ़ें- Rajasthan Rajyasabha Election: काकरा डूंगरी मामले में मुकदमे वापस होने पर ही कांग्रेस का समर्थन करेगी बीटीपी- वेलाराम घोघरा

कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग छोटी घटना- जोशी से जब कश्मीर में हो रहे टारगेट किलिंग का सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने धारा 370 वहां से हटाई है और ऐसा काम जब किया जा रहा था तभी विपक्ष ने आरोप लगाया था कि खून की नदियां बहेगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. अब छोटी मोटी घटनाएं हो रही है. इस पर मीडिया ने जब कहा कि वे कश्मीर की घटना को छोटी बता रहे हैं तो बात से मुकर गए. उन्होंने कहा कि मैंने छोटी घटना नहीं कहा, मैंने कहा इस तरह की जो घटना है, उनको रोकने पर सरकार प्रयास करेगी. महंगाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार फैसले ले रही है.

चिंतन के बाद कांग्रेस में हो रहे पलायन- राज्यसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को चुनाव जीतने के लिए एक सीट पर स्पष्ट बहुमत है. दूसरी सीट भी हम जीतेंगे. कांग्रेस डूबता जहाज है. ऐसे में वहां से लोग सुरक्षित जगह पर जाना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर कांग्रेस पार्टी को अपना घर छोड़कर क्यों बार-बार उदयपुर भागना पड़ रहा है. उदयपुर जाने के बाद तो कई नेता कांग्रेस से पलायन कर जाते हैं, कोटा संभाग के एक विधायक लगातार आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस युवाओं के मुद्दे पर उदयपुर में चिंतन कर रही थी, सबसे पहले उन्हीं की पार्टी के यूथ कांग्रेस के नेता व विधायक ने कहा कि मुझे जलील किया जा रहा है और काम नहीं होता है. इसके बाद हार्दिक पटेल ने भी कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है, यह कौन सा चिंतन किया मुझे समझ नहीं आया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.