ETV Bharat / city

रामगंजमंडी रिश्वतकांड: आरोपियों ने जलाई 1 लाख रुपए की रिश्वत राशि, 2 हजार के 13 नोट पूरे जले

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 6:10 PM IST

कोटा एसीबी ग्रामीण की टीम ने रामगंजमंडी में बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर पालिका के ईओ पंकज कुमार मंगल, पालिकाध्यक्ष के पुत्र सौरभ शर्मा और एक अन्य व्यक्ति भवानी सिंह को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एसीबी ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने 2 हजार रुपए के नोट बतौर रिश्वत में लिए थे, जिनमें से 13 नोट को उन्होंने पूरी तरह जला दिए थे. साथ ही अन्य नोट भी अधजले मिले हैं.

kota news, kota acb, burn bribe money
आरोपियों ने जलाई एक लाख रुपए की रिश्वत राशि

कोटा. एसीबी ग्रामीण की टीम ने रामगंजमंडी में बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर पालिका के ईओ पंकज कुमार मंगल, पालिकाध्यक्ष के पुत्र सौरभ शर्मा और एक अन्य व्यक्ति भवानी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एसीबी ने खुलासा करते हुए बताया है कि आरोपियों ने 2 हजार के नोट बतौर रिश्वत में लिए थे, जिनमें से 13 नोट उन्होंने पूरी तरह जला दिए. साथ ही अन्य नोट भी अधजले हो गए हैं. ऐसे में एसीबी की टीम ने जले हुए नोटों के अवशेष भी बरामद किए हैं और उन्हें भी बतौर सबूत जब्त कर लिया है.

आरोपियों ने जलाई एक लाख रुपए की रिश्वत राशि

परिवादी को दिनभर घुमाते रहे

रामगंजमंडी निवासी अखिलेश गर्ग ने एसीबी को शिकायत दी थी कि मकान निर्माण की स्वीकृति जारी करने के लिए पालिका अध्यक्ष के बेटे सौरभ शर्मा उनसे डेढ़ लाख रुपए ले चुके हैं. साथ अधीशासी अधिकारी पंकज कुमार मंगल उनसे और पैसे की मांग कर रहे हैं, जिसका सौदा भी 4 लाख में तय हुआ है. इस शिकायत के बाद एसीबी ने बुधवार को ट्रेप कार्रवाई करने के लिए जाल बिछाया. दिनभर परिवादी को ईओ पंकज कुमार मंगल और नगर पालिका अध्यक्ष के चेयरमैन के बेटे सौरभ शर्मा, उन्हें घुमाते रहे. आखिर में देर रात 12 बजे रिश्वत ली है.

यह भी पढ़ें- कोटा एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते नगर पालिका ईओ सहित 2 सहयोगी गिरफ्तार

एसीबी आवाज देती रही, नोट जलाते रहे रिश्वतखोर ईओ

रिश्वत लेने के बाद जैसे ही परिवादी अखिलेश गर्ग ने एसीबी की टीम को इशारा किया. एसीबी टीम ईओ के घर पर पहुंच गई, लेकिन उन्होंने दरवाजा लगा लिया. एसीबी की टीम को देखते हुए ईओ मंगल और उनके साथी भवानी सिंह नोटों को जलाने शुरू कर दिए. साथ ही उन्होंने हाथ भी धोने की कोशिश की. इन लोगों ने पूरे नोट की गड्डी जला दी. 2000 के 50 नोटों में से 13 पूरी तरह जल गए हैं. बाकी अधजले एसीबी को मिले हैं. जिनको भी भवानी सिंह ने पानी की मटकी में डाल दिया था. जहां से एसीबी ने बरामद कर लिया है. साथ ही इस कार्रवाई में रिश्वत मांग और लेने के मामले में रामगंजमंडी पालिका अध्यक्ष के बेटे सौरभ शर्मा को भी उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.