ETV Bharat / city

कोटा: एसीबी ने PWD के साथ यूआईटी की नवनिर्मित सड़कों के लिए नमूने

author img

By

Published : Dec 4, 2019, 7:35 PM IST

कोटा एसीबी ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी की क्वालिटी कंट्रोल टीम के साथ कोटा उत्तर में हुए विकास कार्यों के नमूने लिए. इन नमूनों को पीडब्ल्यूडी की क्वालिटी कंट्रोल लैब से जांच करवाई जाएगी. वहीं, लैब से परिणाम आने के बाद ही एसीबी मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.

कोटा एसीबी ने सड़कों के लिए सैंपल, Kota ACB sampled for roads
एसीबी ने PWD के साथ यूआईटी की नवनिर्मित सड़कों के लिए नमूने

कोटा. प्रदेश की कांग्रेस सरकार कोटा उत्तर विधानसभा में भाजपा कार्यकाल में हुई सड़कों की जांच करवा रही है. इसके तहत कोटा एसीबी ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी की क्वालिटी कंट्रोल टीम के साथ कोटा उत्तर में हुए विकास कार्यों के नमूने लिए. वहीं, इन नमूनों को पीडब्ल्यूडी की क्वालिटी कंट्रोल लैब से जांच करवाई जाएगी और उसके परिणाम के बाद ही एसीबी आगे की कार्रवाई करेगी.

एसीबी ने PWD के साथ यूआईटी की नवनिर्मित सड़कों के लिए नमूने

मामले के अनुसार कांग्रेस शासन में आते ही यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा उत्तर विधानसभा में चल रहे निर्माण कार्यों को रुकवा दिया था. साथ ही इनकी क्वालिटी टेस्ट करवाने की बात कही थी. ऐसे में सामने आया था कि कोटा उत्तर में 100 करोड़ के 9 पैकेज बनाए गए थे, जिनमें से केवल 22 के ही काम शुरू हो पाए थे.

पढ़ें- कोटा का सबसे व्यस्ततम एरोड्रम सर्किल पर नहीं लगेगा अब जाम, देखें स्पेशल रिपोर्ट

वहीं, इन सभी कार्यों की जांच के लिए एसीबी को एक परिवाद भेजा गया था, जिसपर एसीबी जांच भी कर रही है. इस परिवाद में जांच के लिए ही एसीबी ने पीडब्ल्यूडी को एक पत्र सड़कों की गुणवत्ता परीक्षण के लिए लिखा था. उसी क्रम में बुधवार को एसीबी की टीम ने पीडब्ल्यूडी की क्वालिटी कंट्रोल टीम के साथ कुन्हाड़ी एरिया में पहुंचकर सीसी सड़कों के तकनीकी रूप से सैंपल लिए.

कोटा एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि यूआईटी के अधिकारियों के खिलाफ एक परिवाद दर्ज हुआ था. जिसमें कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में जो कार्य हुए थे, उनमें घटिया निर्माण की बात कही गई थी और गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाए गए थे. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर हमने एक कमेटी गठित करवाई थी.

ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में उस कमेटी के साथ ही एसीबी की टीम परिवाद की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में विभिन्न इलाकों से सड़क निर्माण के नमूने लिए जा रहे हैं. जिसकी जांच पीडब्ल्यूडी की क्वालिटी कंट्रोल करेगी और आगे की कार्रवाई सैंपल रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी.

Intro:कोटा एसीबी ने आज पीडब्ल्यूडी की क्वालिटी कंट्रोल टीम के साथ कोटा उत्तर में हुए विकास कार्यों के नमूने लिए हैं. इन नमूनों को पीडब्ल्यूडी की क्वालिटी कंट्रोल लैब से जांच करवाई जाएगी. उसके परिणाम के बाद ही एसीबी आगे की कार्रवाई करेगी.


Body:कोटा. कांग्रेस सरकार ने कोटा उत्तर विधानसभा में भाजपा कार्यकाल में हुई सड़कों की जांच करवा रही है. इसके तहत ही कोटा एसीबी ने आज पीडब्ल्यूडी की क्वालिटी कंट्रोल टीम के साथ कोटा उत्तर में हुए विकास कार्यों के नमूने लिए हैं. इन नमूनों को पीडब्ल्यूडी की क्वालिटी कंट्रोल लैब से जांच करवाई जाएगी. उसके परिणाम के बाद ही एसीबी आगे की कार्रवाई करेगी. मामले के अनुसार कांग्रेस शासन में आते ही यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा उत्तर विधानसभा में चल रहे निर्माण कार्यों को रुकवा दिया था. साथ ही इनकी क्वालिटी टेस्ट करवाने की बात कही थी. ऐसे में सामने आया था कि कोटा उत्तर में 100 करोड़ के 9 पैकेज बनाए गए थे. जिनमें से केवल 22 के ही काम शुरू हो पाए थे. इन सभी कार्यों की जांच के लिए एसीबी को एक परिवाद भेजा गया था. जिसपर एसीबी जांच भी कर रही है. इस परिवाद में जांच के लिए ही एसीबी ने पीडब्ल्यूडी को एक पत्र सड़कों की गुणवत्ता परीक्षण के लिए लिखा था. उसी क्रम में आज एसीबी की टीम ने पीडब्ल्यूडी की क्वालिटी कंट्रोल टीम के साथ कुन्हाड़ी एरिया में पहुंचकर सीसी सड़कों के तकनीकी रूप से सैंपल लिए हैं.


Conclusion:कोटा एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि यूआईटी के अधिकारियों के खिलाफ एक परिवाद दर्ज हुआ था. जिसमें कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में जो कार्य हुए थे, उनमें घटिया निर्माण की बात कही गई थी. गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाए गए थे. हमने एक कमेटी गठित करवाई थी. पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में, उस कमेटी के साथ ही एसीबी की टीम परिवाद की जांच कर रही है. इस मामले में विभिन्न इलाकों से सड़क निर्माण के नमूने लिए जा रहे हैं. जिसकी जांच पीडब्ल्यूडी की क्वालिटी कंट्रोल करेगी और आगे की कार्रवाई सैंपल रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी. बाइट-- ठाकुर चंद्रशील कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.