ETV Bharat / city

ACB को SME मीणा के घर पर मिले बड़ी मात्रा में नोट, गिनने के लिए मंगवाई गईं 2 मशीनें

author img

By

Published : Dec 25, 2019, 5:50 PM IST

बूंदी ACB की टीम ने कोटा में खनन विभाग के सीनियर माइनिंग इंजीनियर को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वहीं, उनके घर में बड़ी मात्रा में नोट मिले हैं. इसके कारण एसीबी ने 2 नोट गिनने की मशीन मंगवाई है. फिलहाल, एसीबी की ओर से नोटों की गिनती जारी है.

कोटा में एसीबी की कार्रवाई , ACB action in Kota
एसीबी की कार्रवाई

कोटा. जिले में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खनन विभाग के सुपरिटेंडेंट माइनिंग इंजीनियर पन्ना लाल मीणा को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों उनके घर से गिरफ्तार किया है. एसीबी ने इंजीनियर के घर में पड़ताल भी शुरू कर दी है. बता दें कि उनके घर बड़ी मात्रा में नोट मिले हैं और इस कारण एसीबी ने 2 नोट गिनने की मशीन मंगवाई है. फिलहाल, एसीबी की ओर से नोटों की गिनती जारी है.

SME मीणा के घर पर मिले बड़ी मात्रा में नोट

जानकारी के अनुसार इंजीनियर पन्ना लाल मीणा के आरकेपुरम निवास पर छानबीन में बड़ी मात्रा में रुपयों की खेप मिली है. अलमारी, गद्दे, पलंग, लॉकर, और दीवान के नीचे यह नोटों को छुपाया गया था. साथ ही कपड़ों में भी नोटों को छुपा कर रखा गया था. वहीं, इतनी बड़ी मात्रा में नोट मिलने से एसीबी के अधिकारी भी चकित हैं. बड़ी मात्रा में नोट मिलने के चलते एसीबी ने 2 नोट गिनने की मशीन मंगवाई है. जिसके जरिए नोटों की गिनती शुरू कर दी है.

पढ़ें- कोटा: ACB ने खनन विभाग के SME को एक लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

एसीबी को सुपरिटेंडेंट माइनिंग इंजीनियर पन्ना लाल मीणा के घर से बड़ी मात्रा में सरकारी फाइलें भी मिली है, जिनका निस्तारण वह घर बैठे ही कर रहा था. साथ ही पन्ना लाल मीणा के पास से करोड़ों की संपत्ति मिलने का अंदेशा है. बताया जा रहा है कि एसीबी को अभी तक कई जमीनों के कागजात उसके घर से मिले हैं. हालांकि, एसीबी के अधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं. उनके घर पर जांच पड़ताल करने में कोटा एसीबी के पुलिस निरीक्षक दलवीर सिंह फौजदार और उनकी पूरी टीम लगी हुई है.

बता दें कि बुधवार दोपहर ही एसीबी बूंदी की टीम ने सुपरिटेंडेंट माइनिंग इंजीनियर पन्ना लाल मीणा को उनके घर पर से एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. यह रिश्वत की राशि उन्होंने परिवादी राजेंद्र कुमार शर्मा की 19 लाख रुपए की सिक्योरिटी राशि वापस करने की एवज में ली थी.

Intro:बड़ी मात्रा में नोट मिले है. इसके चलते एसीबी ने नोट गिनने की मशीन मंगवाई है. जिसके जरिए नोटों की गिनती शुरू कर दी है. एसीबी को सीनियर माइनिंग इंजीनियर पन्ना लाल मीणा के घर से बड़ी मात्रा में सरकारी फाइलें में मिली है. जिनका निस्तारण वह घर बैठे ही कर रहा था. साथ ही पन्ना लाल मीणा के पास में करोड़ों की संपत्ति मिलने का अंदेशा है.


Body:कोटा.
कोटा में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खनन विभाग के सीनियर माइनिंग इंजीनियर पन्ना लाल मीणा को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों उनके घर से गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके घर पर एसीबी ने पड़ताल भी शुरू कर दी है. उनके आरकेपुरम निवास पर छानबीन में बड़ी मात्रा में रुपयों की खेप मिली है. अलमारी, गद्दे, पलंग, लॉकर, और दीवान के नीचे यह नोटों को छुपाया गया था. साथ ही कपड़ों में भी छुपा कर रखा गया था. इतनी बड़ी मात्रा में खेत मिलने से एसीबी के अधिकारी भी चकित हैं. बड़ी मात्रा में नोट मिलने के चलते एसीबी ने नोट गिनने की मशीन मंगवाई है. जिसके जरिए नोटों की गिनती शुरू कर दी है.
एसीबी को सीनियर माइनिंग इंजीनियर पन्ना लाल मीणा के घर से बड़ी मात्रा में सरकारी फाइलें में मिली है. जिनका निस्तारण वह घर बैठे ही कर रहा था. साथ ही पन्ना लाल मीणा के पास में करोड़ों की संपत्ति मिलने का अंदेशा है. बताया जा रहा है कि एसीबी को अभी तक कई जमीनों के कागजात उसके घर से मिले हैं. हालांकि एसीबी के अधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं. उनके घर पर जांच पड़ताल करने में कोटा एसीबी के पुलिस निरीक्षक दलवीर सिंह फौजदार और उनकी पूरी टीम लगी हुई है.


Conclusion:आपको बता दें कि आज दोपहर नहीं एसीबी बूंदी की टीम ने सीनियर माइनिंग इंजीनियर पन्ना लाल मीणा को उनके घर पर से एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. यह रिश्वत की राशि उन्होंने परिवादी राजेंद्र कुमार शर्मा की 19 लाख रुपए की सिक्योरिटी राशि वापस करने की एवज में ली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.