ETV Bharat / city

कोटा : नाबालिग का अपहरण कर किया सामूहिक दुष्कर्म, 9 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 4:31 PM IST

कोटा जिले के सुकेत थाना इलाके में एक नाबालिक के साथ अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला और दो बालक निरूद्ध किए गए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

कोटा की ताजा हिंदी खबरें,Minor kidnapping case in kota
नाबालिग का अपहरण करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार

कोटा. जिले के सुकेत थाना इलाके में नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर अपहरण कर सामुहिक दुष्कर्म किया गया था. इस पर ग्रामीण पुलिस थाना सुकेत ने तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, सोमवार देर रात को इसमें शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जिसमें एक बालक को निरुद्ध किया गया है.

ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि थाना सुकेत पर उपस्थित होकर पीड़िता के परिजनों ने एक-एक रिपोर्ट 25 फरवरी 2021 पीड़िता को मोटरसाइकिल पर बैठा कर बैग दिलाने के नाम पर झालावाड़ के मामा भांजा चौराहे पर ले गए, जहां पर अपने मिलने वाले 3-4 लड़को को बुलाकर पीड़िता को उनके पास छोड़ कर आ गए. आरोपी गण पीड़िता को पहले गागरोन के किले पर ले गए फिर वहां से झालावाड़ में किसी कमरे पर ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया.

झालावाड़ और गागरोन में जगह-जगह पर अलग-अलग दिन, अलग-अलग आरोपियों ने पीड़िता के साथ गलत काम किया. आरोपी महिला को झालावाड़ से सुकेत लेकर आई पीड़िता ने अपनी मां के साथ थाना सुकेत पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी.

पढ़ें- चूरू: वरिष्ठ नागरिकों ने लगवाया कोविड-19 वैक्सीन, 9 हजार 281 का हुआ टीकाकरण

उन्होंने बताया कि जिस पर विशेष टीमों का गठन कर दिशा निर्देश दिए गए थे. एसपी ने बताया कि इस सम्बंध में पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुके हैं. शाहरुख राजा खान एक नाबालिक निरुद्ध किया था. वहीं सोमवार की देर रात 3 गिरफ्तारियां और की गई है जिसमें से एक नाबालिक को निरुद्ध किया गया है.

एसपी ने बताया कि इस पर लगातार डीएसटी टीम छानबीन कर रही थी जिसके चलते मंगलवार को मध्य प्रदेश के जावरा से तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि पीड़िता के बयान और रिपोर्ट के आधार पर 9 लोगों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है. आज पीड़िता के 164 के बयान करवाए जाएंगे. वहीं आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इसमें कोई तथ्य सामने आता है तो उसको भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.