ETV Bharat / city

SPECIAL : कोटा में तैयार हो रहे 7 वैकल्पिक मार्ग....शहर का ट्रैफिक होगा सुगम

author img

By

Published : Mar 15, 2021, 10:58 PM IST

शहर में संकरी हुई सड़कों को चौड़ा करने के अलावा नए वैकल्पिक मार्ग भी अलग-अलग जगह से निकाले जा रहे हैं. ताकि शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को राहत मिले. कोटा नगर विकास न्यास 7 वैकल्पिक मार्ग बना रहा है.

Kota Alternate Route,  Kota traffic planning,  Kota Business UDH Construction
नए वैकल्पिक मार्गों से कोटा का यातायात हो रहा सुगम

कोटा. कोटा में ट्रैफिक का दबाव बढ़ रहा है. सड़कों पर आए दिन जाम लग जाता है. वाहन पार्किंग की समस्या भी कोटा में लगातार बढ़ रही है. ऐसे में कोटा नगर विकास न्यास अगले 25 साल को ध्यान में रखकर कुछ नए मार्गों को विकसित कर रहा है...

नए वैकल्पिक मार्गों से कोटा का यातायात हो रहा सुगम

शहर में संकरी हुई सड़कों को चौड़ा करने के अलावा नए वैकल्पिक मार्ग भी अलग-अलग जगह निकाले जा रहे हैं. ताकि शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से राहत मिले. कोटा नगर विकास न्यास वैकल्पिक मार्गों पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है. कोशिश यही है कि पुराने बाजारों का वैभव बना रहे, व्यापारियों का व्यापार प्रभावित न हो और लोगों को निकलने के लिए नए रास्ते भी मिल जाएं.

Kota Alternate Route,  Kota traffic planning,  Kota Business UDH Construction
लगातार जारी है सड़कों को चौड़ा करने का कार्य

करोड़ों रुपए का दिया है मुआवजा

नगर विकास न्यास ने रास्ते बनाने के लिए मकानों को अधिग्रहित किया. मकानों के मालिकों को मुआवजे के तौर पर कमर्शियल स्पेस या धनराशि उपलब्ध करवाई. अधिग्रहीत मकानों को तोड़कर नए रास्ते निकाले जा रहे हैं.

सब्जी मंडी से बजाजखाना तक सड़क

सब्जी मंडी से बजाज खाना तक 1 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण यूआईटी करवा रहा है. इसमें करीब 30 मकानों और दुकानों के मालिकों को मुआवजा दिया गया है. यहां 40 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण होगा.

Kota Alternate Route,  Kota traffic planning,  Kota Business UDH Construction
नए लिंक रोड से कोचिंग छात्रों को भी होगी सुविधा

पढ़ें- कृषि विभाग की रिपोर्ट में 15 फीसदी तक खराब हुई फसल, किसानों बोले 90 फीसदी खराब

नाग नागिन मंदिर से उम्मेदगंज तक मार्ग

कोटा शहर से 7 किलोमीटर दूर स्थित उम्मेदगंज गांव तक जाने के लिए सीधा रास्ता नहीं था. यहां के नागरिकों को डीसीएम रायपुरा, कैथून रोड होते हुए जाना पड़ता था. नगर विकास न्यास के अधिकारियों ने इसके लिए प्रयास किया. अब सीधे 80 फीट से लेकर उम्मेदगंज तक नहर के किनारे एक सड़क का निर्माण कर दिया गया है. चार अंडर पास भी बनाए गए हैं.

Kota Alternate Route,  Kota traffic planning,  Kota Business UDH Construction
नए वैकल्पिक मार्गों से कोटा का यातायात हो रहा सुगम

जिनमें दो स्टील ब्रिज के पास रेलवे लाइन के नीचे, एक स्टील ब्रिज के पास 80 फीट सड़क के नीचे और इसके बाद डीसीएम रायपुरा रोड के नीचे से निकाला गया है. अब कोटा शहर से उम्मेदगंज जाने के लिए महज 10 मिनट का समय लगेगा.

मल्टीपरपज स्कूल के पास से निकाला रास्ता

शॉपिंग सेंटर, कोटडी रोड, गुमानपुरा रोड शहर के बड़े बाजार हैं. यहां ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या थी. यहां से निकलने वाले लोगों को कोटडी चौराहा, एयरोड्रम चौराहा, घोड़े वाला बाबा चौराहा और इंदिरा गांधी सर्किल से होकर गुजरना पड़ता था. इसके लिए मल्टीपरपज स्कूल के मैदान की बाउंड्री को छोटा करते हुए एक वैकल्पिक मार्ग गुमानपुरा रोड से इंदिरा गांधी मेन रोड तक निकाला गया है.

Kota Alternate Route,  Kota traffic planning,  Kota Business UDH Construction
एयरपोर्ट जाने के लिए निकाला डायवर्ट रूट

रामपुरा लिंक रोड को किया चौड़ा

नगर विकास न्यास ने रामपुरा में वैकल्पिक मार्ग निकाला था. यह रामपुरा मुख्य मार्केट से जोड़ने के लिए था. इसके लिए भी मकानों को पहले अधिग्रहीत किया गया और उन्हें तोड़कर सड़क को चौड़ा कर दिया. इसी क्रम में इस बार भी फरवरी महीने में मकानों को तोड़ा गया है और उन्हें और चौड़ा सड़क मार्ग किया गया है. समय के साथ मार्ग पर भी यातायात का दबाव बढ़ गया था. ऐसे में उसे और चौड़ा करने के लिए पास के मकानों को भी अधिग्रहीत किया गया और सड़क बनाई जा रही है. इससे अब यह सड़क मार्ग 40 फीट से ज्यादा चौड़ा हो गया है.

Kota Alternate Route,  Kota traffic planning,  Kota Business UDH Construction
कोटा के यातायात को सुगम बनाने की कोशिश

पढ़ें- राजस्थान में कोरोना की 'मार' तेज, 15 दिनों में 2633 नए मामले आए सामने

दो लाख से ज्यादा लोगों को होगा फायदा

रामपुरा बाजार को पहले जब 40 फीट रोड को तोड़कर बनाया गया था तो भीतरी बाजार में रौनक भी बढ़ गई थी. व्यापारियों की सेल पर भी फर्क पड़ा था. अब जब बजाज खाना को भी जोड़ा जा रहा है तो इससे स्थानीय लोगों को फायदा होगा. इसके अलावा अग्रसेन बाजार को भी इसका फायदा मिलेगा. रामपुरा बाजार के व्यापारी परेश गुप्ता का कहना है कि पहले जब लिंक रोड निकाला गया, तब उनका व्यापार बढ़ गया था. अब जिस तरह से बजाजखाना वाला रोड निकाला है, उससे भी कई लोगों को फायदा होगा. इसके साथ ही रामपुरा इलाके में रहने वाले दो लाख से ज्यादा लोगों को भी फायदा होगा.

Kota Alternate Route,  Kota traffic planning,  Kota Business UDH Construction
कई स्थानों पर बनाए जा रहे अंडर पास

पूरे बाजार को मिलेगा जीवनदान

अग्रसेन बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष महेंद्र कांकरिया का कहना है कि बजाज खाना से सब्जी मंडी मोटर स्टैंड तक निकाली जा रही सड़क से अग्रसेन बाजार, शिवाजी बाजार, शास्त्री मार्केट, बजाज खाना बाजार तक को जीवनदान मिलेगा.

Kota Alternate Route,  Kota traffic planning,  Kota Business UDH Construction
कोटा में तैयार किए जा रहे वैकल्पिक मार्ग

एयरोड्रम पर नहीं आना पड़ेगा लोगों को

डीसीएम से एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले वाहनों को एरोड्रम सर्किल पर जाना मजबूरी था. अब इससे निजात दिला दी गई है. लायंस क्लब भवन की भूमि को अधिकृत कर और पॉलिटेक्निकल मैदान को छोटा कर वैकल्पिक मार्ग निकाला गया है. मोटर मार्केट को भी दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही डीसीएम रोड से सीधा एयरपोर्ट के सामने तक एक वैकल्पिक मार्ग बना दिया गया है.

Kota Alternate Route,  Kota traffic planning,  Kota Business UDH Construction
सड़क चौड़ी करने के लिए तोड़ दिए बहुमंजिला मकान

कोचिंग छात्रों के लिए बनाया नया सड़क मार्ग

कोचिंग एरिया में भी न्यू राजीव गांधी नगर में रहने वाले छात्रों को पढ़ने के लिए राजीव गांधी नगर स्थित कोचिंग संस्थानों के परिसर में जाना पड़ता था. सीधा मार्ग उनके लिए नहीं था. ऐसे में इंस्ट्रूमेंट लिमिटेड आवासीय परिसर की अवाप्त की भूमि, जहां पर कोटा सिटी पार्क बनाया जा रहा है. उससे जगह छोड़ते हुए नाले के प्यारेलाल में यह सड़क मार्ग बनाया गया है.

ये 7 वैकल्पिक मार्ग है

रामपुरा लिंक रोड को चौड़ा किया गया है. इसके अलावा सब्जी मंडी ऑटो स्टैंड से बजाज खाना, डीसीएम रोड से एयरपोर्ट तक मोटर मार्केट की जगह पर नई सड़क, दादाबाड़ी चौराहे से हेमुकालानी भवन तक नाले के समांतर नई सड़क, गुमानपुरा रोड से वल्लभ नगर चौराहे तक नई सड़क, नाग नागिन मंदिर से उम्मेदगंज तक नई सड़क और न्यू राजीव गांधी नगर से राजीव गांधी नगर तक नई सड़क बनाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.