ETV Bharat / city

कोटा: व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, मामूली कहासुनी के बाद हुआ था विवाद

author img

By

Published : Oct 30, 2021, 6:29 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 6:42 PM IST

कोटा में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामूली बात को लेकर उससे विवाद हो गया था जिसके बाद आरोपियों ने व्यक्ति की बुरी तरह पिटाई कर दी. जिसके बाद पीड़ित शख्स की मौत हो गई.

kota news
कोटा में शख्स की पीट-पीटकर हत्या के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

कोटा. शहर में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को आरोपियों ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

मामलू कहासुनी को लेकर हुए झगड़े में पांचों आरोपियों ने शख्स को लात-घूंसों से पुरी तरह पीटा. जिससे शख्स के शरीर पर कई जगह चोट भी आई थी. बताया जा रहा है कि झगड़े के बाद पीड़ित व्यक्ति घर जाकर सो गया, लेकिन फिर उठा नहीं.

मामले का खुलासा करते हुए उद्योग नगर थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि गोविंद नगर इलाके के सूर्य नगर निवासी शशि भूमलिया की हत्या के मामले में राकेश कुमार उर्फ पिंटू और विकास नरवाल, आकाश नरवाल, चंद्रशेखर और रणजीत वाल्मीकि को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है.

पढ़ें- कोटा : आपसी कहासुनी के बाद शख्स की पीट-पीट कर हत्या, जानिये पूरा माजरा

जीजा-साले ने मिलकर किया था हमला

पुलिस ने बताया कि मृतक शशि की पत्नी रीना ने ही पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि उसके पति की शुक्रवार सुबह 8 बजे पड़ोसियों से कहासुनी हो गई थी. जब उसके पति शराब के नशे में थे. ऐसे में उनके पड़ोस में रहने वाले राकेश उर्फ पिंटू ने साले और अन्य लोगों को बुला लिया और शख्स की बुरी तरह पिटाई की. जिसके बाद उसे घर पर घायल अवस्था में छोड़ कर चले गए.

Last Updated : Oct 30, 2021, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.