ETV Bharat / city

जोधपुर: व्यापारी की कनपटी पर बंदूक रखकर लूट का प्रयास करने वाला युवक गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 7:51 AM IST

Updated : Feb 6, 2021, 8:02 AM IST

जोधपुर में बासनी थाना पुलिस ने गुरुवार को फैक्ट्री के बाहर उद्यमी को कार में बैठते ही कनपटी पर बंदूक रखकर कार लूटने का प्रयास करने के मामले में सफलता हासिल की है. पुलिस ने लूट का प्रयास करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

जोधपुर न्यूज, क्राइम न्यूज, Robbed on gun, Crime in Jodhpur, Jodhpur news, Gun on merchant tent, Robbery attempt, बंदूक के दम पर लूट, जोधपुर में क्राइम
लूट का प्रयास करने वाला युवक गिरफ्तार

जोधपुर. बासनी थाना पुलिस ने गुरुवार को फैक्ट्री के बाहर उद्यमी को कार में बैठते ही कनपटी पर बंदूक रखकर कार लूटने का प्रयास करने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी पाना चौधरी के अनुसार उमेश जांगिड़ ने गुरुवार को रिपोर्ट देकर बताया था कि वह शाम को गली नंबर- 6 स्थित अपनी फैक्ट्री से बाहर निकलकर अपनी गाड़ी क्रेटा में घर जाने के लिए बैठा ही था. ऐसे में गाड़ी का कांच आध खुला था. गाड़ी स्टार्ट की, उतने में ही एक दुबला पतला गोरा युवक आया, जिसने फेस कवर लगा रखा था. उसने कार के गेट के कांच को हाथ से पकड़कर कनपटी पर बंदूक रख दी और कहा कि गाड़ी से नीचे उतरो नहीं तो गोली मार दूंगा.

लूट का प्रयास करने वाला युवक गिरफ्तार

उमेश जांगिड़ गाडी से नहीं उतरा, बल्कि गाड़ी को रवाना करने की कोशिश की. इस दौरान फैक्ट्री के दो कर्मचारी बाहर आ गए और उन्हें देख युवक भाग गया. इस दौरान उसका फेस कवर भी हट गया. कर्मचारियों ने उसका पीछा किया, लेकिन वह भाग गया. उमेश ने पुलिस को लूट का प्रयास करने वाले युवक की हुलिया और उसकी पोशाक का विवरण दिया. ओद्योगिक क्षेत्र में इस तरह की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक टीम का गठन कर क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाशना शुरू किए, बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपी युवक तक पहुंचने में सफलता प्रापत की.

यह भी पढ़ें: सीकर: शौच गई लड़की को जबरन अपने साथ ले जाने वाला 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि गणेशराम पुत्र हेमाराम जाति बेनिवाल (22) निवासी गांव बटाडू पुलिस थाना गिड़ा बाड़मेर को दस्तयाब किया. पूछताछ करने पर उसने जुर्म करना स्वीकार कर लिया. अभियुक्त की इतला पर घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, दो मैग्जीन और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. आरोपी से पिस्टल की खरीद फरोस्त के बारे मे पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने बाड़मेर के दोस्त से खरीदना बताया. अभियुक्त नशे का आदि है, जो अवैध डोडा पोस्त का भी काम करता है. अभियुक्त से अन्य वारदातों के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Feb 6, 2021, 8:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.