ETV Bharat / city

वर्ल्ड साइट डे की थीम 'विजन फर्स्ट'...आंखे सुरक्षित रखने के उद्देश्य से निकली गई जागरूकता रैली

author img

By

Published : Oct 10, 2019, 8:07 PM IST

World Sight Day rally, वर्ल्ड साइट डे रैली

जोधपुर में इस साल वर्ल्ड साइट डे की थीम 'विजन फर्स्ट' है. ऐसे में शहर में कई सारे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बच्चों को आखों की बीमारी के प्रति जागरुक किया गया.

जोधपुर. विश्व स्वास्थ्य संगठन की इस वर्ष के वर्ल्ड साइट डे की थीम विजन फर्स्ट के तहत गुरुवार को जोधपुर शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस आयोजन में नेत्र से जुड़ी बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने और नेत्रदान को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया.

आंखे सुरक्षित रखने के उद्देश्य से निकली गई जागरूकता रैली

डिस्ट्रिक्ट ओफथेम्लॉजी की और से दिल्ली पब्लिक स्कूल में एक संगोष्ठी और विजन स्क्रीनिंग आयोजित की गई. इस इस मौके पर स्टूडेंट्स ने भी अपने विचार रखे. डीपीएस के प्राचार्य डॉ बीएस यादव ने कहा कि बच्चों की नेत्र ज्योति सुरक्षित रखने के लिए मेरा अभिभावकों से निवेदन है कि उन्हें मोबाइल नहीं दें, क्योंकि मोबाइल एक गंदा खिलौना हैं.

जिला ओफथेम्लॉजी सोसायटी के सचिव डॉ गुलाम अली कामदार ने बताया कि इस दिन नेत्र रोगों के प्रति जागरूकता का संदेश पूरे विश्व में प्रसारित किया जाता हैं. इधर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विभाग की जिला अंधता निवारण समिति पीसीबी ट्रस्ट और जोधपुर एम्स के तत्वावधान में एक जागरूकता रैली अशोक उद्यान से जोधपुर एम्स तक निकाली गई.

पढ़े: हनुमानगढ़ में रावण के पुतले का दहन करने के लिए 'राम' की मदद करेगा 'रहीम', जानें

इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. ट्रस्ट के डॉ सुरेंद्र भंडारी ने कहा कि आमजन में नेत्र रोगों के प्रति जागरूकता जरूरी है. वह अज्ञानता के चलते उपचार से दूर रहते हैं. सीएमएचओ बलवंत मंडा ने बताया कि करीब 11 साल बाद वर्ल्ड साइट डे पर कार्यक्रमों के आयोजन का पुनः सिलसिला शुरू हुआ हैं, जो लोगों के लिए काफी फायदेमंद रहेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नेत्रदान को बढ़ावा देने के लिए नेत्र चिकित्सा शिविर भी लगाए जाएंगे.

Intro:


Body:जोधपुर।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की इस वर्ष के वर्ल्ड साइट डे की थीम विजन फर्स्ट के तहत गुरुवार को जोधपुर शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिनमें नेत्र से जुड़ी बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं नेत्रदान को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया डिस्ट्रिक्ट ओफथेम्लॉजी की और से दिल्ली पब्लिक स्कूल में एक संगोष्ठी व विजन स्क्रीनिंग आयोजित की गई। इस इस मौके पर स्टूडेंट्स ने भी अपने विचार रखे डीपीएस के प्राचार्य डॉ बीएस यादव ने कहा कि बच्चों की नेत्र ज्योति सुरक्षित रखने के लिए मेरा अभिभावकों से निवेदन है कि उन्हें मोबाइल नहीं दें यह गंदा खिलौना है । पेरेंट समय निकलने के लिए बच्चों के साथ बैठे उनसे बात करें। जिला ओफथेम्लॉजी सोसायटी के सचिव डॉ गुलाम अली कामदार ने कहा कि इस दिन नेत्र रोगों के प्रति जागरूकता का संदेश पूरे विश्व में प्रसारित किया जाता है। इधर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विभाग की जिला अंधता निवारण समिति पीसीबी ट्रस्ट एवं जोधपुर एम्स के तत्वावधान में एक जागरूकता रैली अशोक उद्यान से जोधपुर एम्स तक निकाली गई इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया ट्रस्ट के डॉ सुरेंद्र भंडारी ने कहा कि आमजन में नेत्र रोगों के प्रति जागरूकता जरूरी है वे अज्ञानता के चलते उपचार से दूर रहते हैं सीएमएचओ बलवंत मंडा ने बताया कि करीब 11 साल बाद वर्ल्ड साइट डे पर कार्यक्रमों के आयोजन का पुनः सिलसिला शुरू है जो लोगों के लिए काफी फायदेमंद रहेगा उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नेत्रदान को बढ़ावा देने एव नेत्र चिकित्सा शिविर भी लगाए जाएंगे।

बाईट 1 डॉ बीएस यादव, प्राचार्य डीपीएस स्कूल
बाईट 2 डॉ गुलाम अली कामदार, सचिवओफथेम्लॉजी सोसाइटी
बाईट 3 डॉ सुरेंद्र भंडार, सचिव पीसीबी ट्रस्ट
bite 4 डॉ बलवंत मण्डा, सीएमएचओ, जोधपुर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.