ETV Bharat / city

जोधपुर में बिजली बिल माफी को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन

author img

By

Published : Jun 22, 2020, 5:35 PM IST

जोधपुर स्थित महामंदिर इलाके के लालसागर में बिजली बिल माफ करने को लेकर महिलाओं ने बिजली घर के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार से विद्युत बिल माफ करने की मांग की है. महिलाओं का कहना है कि, लॉकडाउन के कारण उनके पास रोजगार नहीं है. इसी कारण वह लोग बिल जमा नहीं कर सकते.

महिलाओं का प्रदर्शन,  जोधपुर न्यूज, jodhpur news, women protest for electricity bill
विद्युत बिल माफी को लेकर प्रदर्शन

जोधपुर. लॉकडाउन के बाद विद्युत के बिल की माफी को लेकर जोधपुर में प्रदर्शन का दौर जारी है. इसी क्रम में सोमवार को जोधपुर के महामंदिर इलाके के लालसागर में क्षेत्रवासियों का प्रदर्शन देखने को मिला. क्षेत्रवासियों ने बिजली घर कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और विद्युत के बिल माफ करने की मांग की. साथ ही क्षेत्रवासियों ने राज्य सरकार से भी विद्युत बिल माफ करने की मांग की है.

विद्युत बिल माफी को लेकर प्रदर्शन

क्षेत्रवासियों का कहना है कि, लॉकडाउन के कारण पिछले 3 महीनों से उन लोगों के पास किसी तरह का कोई कामकाज नहीं था, वे बेरोजगार थे. अब भी उनको काम नहीं मिला है. लेकिन विद्युत विभाग की ओर से एक साथ 3 महीने का बिल दे दिया है. साथ ही विभाग की ओर से बिल जमा करवाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. क्षेत्रवासियों कहना है कि, सभी लोग विद्युत का बिल भरने में सक्षम नहीं है. जिसके चकते उन्होंने विद्युत के बिल माफ करवाने की मांग की है. साथ चेतावनी भी दी है कि, अगर समय रहते बिजली बिल माफ नहीं किया गया तो क्षेत्रवासी प्रदर्शन करेंगे.

ये पढ़ें: जोधपुर: महिला के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, मृतका के पति और जेठ सहित 4 लोग गिरफ्तार

गौरतलब है कि, कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन को 3 महीने हो चुके हैं. इस दौरान लोगों के रोजगार के साधन खत्म हो गए. लॉकडाउन में गरीबों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. लॉकडाउन के दौरान सरकार ने राहत पहुंचाने के लिए विद्युत बिल जमा करने में छूट दी थी. वहीं अब जून विद्युत विभाग की ओर से एक साथ 3 महीने का बिल भेजा जा रहा है. जिसके कारण लोगों के सामने आफत आ गई. क्योंकि अभी तक गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों का का काम धंधा पटरी पर नहीं लौटा है. जिस कारण जोधपुर में लालसागर में क्षेत्रवासी बिजली घर के बाहर प्रदर्शन कर बिल माफ करने की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.