ETV Bharat / city

पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे चंडीगढ़

author img

By

Published : Oct 27, 2021, 9:17 PM IST

पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत चंडीगढ़ पहुंचे हैं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मंत्री शेखावत का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे चंडीगढ़
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे चंडीगढ़

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बुधवार शाम को चंडीगढ़ पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर शेखावत का जोरदार स्वागत किया. पंजाब चुनाव प्रभारी की कमान मिलने के बाद शेखावत पहली बार पंजाब पहुंचे है.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सेक्टर-6 स्थित गेस्ट हाउस में भाजपा राज्य इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक की है. आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर शेखावत पा​र्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से साथ चर्चा करेंगे. वहीं गुरुवार को शेखावत भाजपा कार्यालय में गुरु तेगबहादुरजी के 400वें प्रकाश उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.

पढ़ें. हरीश चौधरी की सोनिया गांधी से मुलाकात : पंजाब-राजस्थान के मसलों पर चर्चा, कैबिनेट विस्तार और फेरबदल की अटकलें तेज

कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद शेखावत भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. दोपहर में शेखावत का राज्य और जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ ही पूर्व सांसदों, पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों से मिलने का कार्यक्रम है. केंद्रीय मंत्री शेखावत दोपहर बाद 3 बजे भाजपा कार्यालय में प्रेस को भी संबोधित करेंगे. शाम को केंद्रीय मंत्री भाजपा कार्यालय में कोर ग्रुप के साथ बैठक करेंगे और देर रात शेखावत चंडीगढ़ से दिल्ली लौटेंगे.

गौरतलब है कि शेखावत को पंजाब की कमान मिलने के बाद वे पहली बार चंडीगढ गए है. जबकि हाल ही में कांग्रेस ने भी बाड़मेर के बायतू से विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब का प्रभारी बनाया है. दोनों पार्टियों ने पंजाब की कमान मारवाड़ के नेताओं को सौंपी है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.