ETV Bharat / city

बैंक मैनेजर की बेटी से पूछा ओटीपी...बताते ही क्रेडिट कार्ड से उड़ा दिए 2 लाख रुपये

शातिर चोर ने बैंक मैनेजर की बेटी से ओटीपी नंबर प्राप्त कर उसके क्रेडिट कार्ड से 2 लाख से अधिक की राशि गायब कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Online fraud from the bank manager's daughter
बैंक मैनेजर की बेटी से ऑनलाइन फ्रॉड
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 6:53 PM IST

जोधपुर. लुभावने ऑफर का ख्वाब दिखाकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लोगों में जागरूकता की कमी का फायदा शातिर चोर खूब उठा रहे हैं. कॉलर कभी एटीम पिन नंबर तो कभी ओटीपी पूछ कर लोगों से लाखों की ठगी कर रहे हैं. खास बात यह है कि जालसाजों के झांसे में ज्यादातर पढ़े-लिखे लोग ही आ रहे हैं. गुरुवार को ही शहर के प्रतापनगर थाना में एक बैंक मैनेजर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ उनके क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 18 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है.

बैंक मैनेजर की बेटी से फ्रॉड

चोपासनी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर सुरेंद्र सिंह देवड़ा के क्रेडिट कार्ड की लिमिट से गुरुवार दोपहर को 2 लाख 18 हजार रुपए उड़ाए दिए गए. कॉलर ने बैंक मैनेजर की बेटी को झांसे में लेकर ओटीपी नंबर पूछा था. इसके बाद उनके क्रेडिय कार्ड के खाते से राशि कम हो गई. मामला मैनेजर ने अपने नाम से ही दर्ज करवाया है लेकिन पुलिस सूत्रों के अनुसार मैनेजर का क्रेडिट कार्ड उनकी बेटी इस्तेमाल कर रही थी. जिसका ओटीपी उसने बिना सोचे-समझे फोन पर शेयर कर दिया.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: परिजन सोते रहे और चोर दूसरे कमरे से चुरा ले गए लाखों की नकदी और जेवरात

इसके कुछ देर बाद ही राशि गायब हो गई. अब पुलिस धोखाधड़ी करने वाले की तलाश कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार खरीदारी के लिए कार्ड से पेमेंट किया जा रहा था. इस दौरान ही ओटीपी नंबर किसी ने झांसे में लेकर प्राप्त कर लिए और एक ट्रांजैक्शन में ही पूरी राशि गायब कर दी. गौरतलब है कि इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए जागरूकता के लिए लगातार प्रचार किया जाता है कि ओटीपी नंबर किसी से शेयर नहीं करें लेकिन इसके बावजूद पढ़े-लिखे लोग ही इस तरह की गलती कर देते हैं. इस मामले में भी पता चला है कि बैंक मैनेजर की पुत्री जोधपुर से बाहर पढ़ाई कर रही है.

जोधपुर. लुभावने ऑफर का ख्वाब दिखाकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लोगों में जागरूकता की कमी का फायदा शातिर चोर खूब उठा रहे हैं. कॉलर कभी एटीम पिन नंबर तो कभी ओटीपी पूछ कर लोगों से लाखों की ठगी कर रहे हैं. खास बात यह है कि जालसाजों के झांसे में ज्यादातर पढ़े-लिखे लोग ही आ रहे हैं. गुरुवार को ही शहर के प्रतापनगर थाना में एक बैंक मैनेजर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ उनके क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 18 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है.

बैंक मैनेजर की बेटी से फ्रॉड

चोपासनी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर सुरेंद्र सिंह देवड़ा के क्रेडिट कार्ड की लिमिट से गुरुवार दोपहर को 2 लाख 18 हजार रुपए उड़ाए दिए गए. कॉलर ने बैंक मैनेजर की बेटी को झांसे में लेकर ओटीपी नंबर पूछा था. इसके बाद उनके क्रेडिय कार्ड के खाते से राशि कम हो गई. मामला मैनेजर ने अपने नाम से ही दर्ज करवाया है लेकिन पुलिस सूत्रों के अनुसार मैनेजर का क्रेडिट कार्ड उनकी बेटी इस्तेमाल कर रही थी. जिसका ओटीपी उसने बिना सोचे-समझे फोन पर शेयर कर दिया.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: परिजन सोते रहे और चोर दूसरे कमरे से चुरा ले गए लाखों की नकदी और जेवरात

इसके कुछ देर बाद ही राशि गायब हो गई. अब पुलिस धोखाधड़ी करने वाले की तलाश कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार खरीदारी के लिए कार्ड से पेमेंट किया जा रहा था. इस दौरान ही ओटीपी नंबर किसी ने झांसे में लेकर प्राप्त कर लिए और एक ट्रांजैक्शन में ही पूरी राशि गायब कर दी. गौरतलब है कि इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए जागरूकता के लिए लगातार प्रचार किया जाता है कि ओटीपी नंबर किसी से शेयर नहीं करें लेकिन इसके बावजूद पढ़े-लिखे लोग ही इस तरह की गलती कर देते हैं. इस मामले में भी पता चला है कि बैंक मैनेजर की पुत्री जोधपुर से बाहर पढ़ाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.