जोधपुर में सड़क हादसा, भाई-बहन की मौत...SUV गाड़ी ने मारी दोनों को टक्कर

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 3:18 PM IST

Updated : Jul 18, 2022, 7:05 PM IST

road accident in Jodhpur

जोधपुर में बाइक पर सवार होकर जा रहे भाई-बहन को पीछे से एक एसयूवी गाड़ी ने टक्कर मार (road accident in Jodhpur ) दी. इस हादसे में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर. लूणी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक एसयूवी कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार (road accident in Jodhpur ) दी. इस हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. दोनों भाई-बहन थे, बहन का पटवारी के पद पर चयन हुआ था. ऐसे में उसका भाई उसे लूणी उपखंड अधिकारी के कार्यालय में ज्वाइनिंग कराने ले जा रहा था. इस बीच यह हादसा हो गया. घटना के बाद चालक एसयूवी कार छोड़कर मौके से भागने लगा, जिन्हें लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. एसीपी बोरानाड़ा जयप्रकाश अटल भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे.

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि लूणी और सर गांव के बीच यह हादसा हुआ है. एसयूवी कार ने दोनों भाई-बहनों को पीछे से टक्कर मारते हुए अपनी चपेट में (2 died in road accident in Jaipur ) लिया था, जिसके चलते दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान कविता पटेल और रमेश पटेल के रूप में हुई है. घटना के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा तो वहां पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया. मामले की सूचना पर एसीपी बोरोनाड़ा जयप्रकाश अटल ने ग्रामीणों को निश्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए चालक को हिरासत में लिया. इस दौरान घटनास्थस पर पटेल समाज के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी. फिलहाल, पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है.

जोधपुर में एक सड़क हादसे में भाई बहन की मौत

पढ़ें. Road Acccident in Deogarh: बेकाबू ट्रोले ने बाइक में मारी टक्कर, मासूम समेत मां की मौत

गाड़ी में मिले बेसबॉल, हॉकी : ग्रामीणों ने एसयूवी की तलाशी ली तो उसमें बेसबॉल और हॉकी मिले. ऐसे में शक हत्या की ओर भी जा रहा है. ग्रामीणों का कहना था कि एसयूवी कई दिनों से इलाके में घूम रही थी. अंदेशा इस बात का भी है कि कहीं यह लोग क्षेत्र में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराख में तो नही थें. क्योंकि लूणी क्षेत्र में बदमाश और तस्कर काफी स​क्रिय हैं.

पूनाराम चौधरी ने क्या कहा...

शव नहीं उठाया, जानबूझ कर मारने का आरोप...एमडीएम मोर्चरी पर धरना शुरू : दुर्घटना के बाद से पटेल समाज और परिजन इस बात का आरोप लगा रहे है कि यह जानबूझ कर की गई दुर्घटना है, जिसमें भाई- बहन की हत्या की गई है. इस घटना के बाद इस घटना के बाद पुलिस ने मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिए, लेकिन परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया. परिजनों का आरोप है कि यह हत्या है और दोनों को जानबूझकर मारा गया है. इस मामले की जांच हो शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए. इसके अलावा मृतक परिवार में एक नौकरी और आर्थिक सहायता दी जाए.

Last Updated :Jul 18, 2022, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.