ETV Bharat / city

जोधपुर में 94 किलो डोडा पोस्त के साथ 2 गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Oct 7, 2019, 9:58 PM IST

जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके तहत पुलिस ने 94 किलो अवैध डोडा पोस्ट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

जोधपुर न्यूज, jodhpur latest news

जोधपुर. जिले की ग्रामीण पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ और रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्रामीण देचू पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां सोमवार को कार्रवाई करते हुए 94 किलो अवैध डोडा पोस्ट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.

जोधपुर में अवैध डोडा पोस्त बरामद

बता दें कि देचू थाना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की ग्रामीण क्षेत्र गुमानपुरा में कुछ लोगों द्वारा अवैध डोडा पोस्त की तस्करी की जा रही है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भंवर सिंह और चंपालाल को अवैध डोडा पोस्ट की तस्करी करने के मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि सूचना पर पुलिस द्वारा गुमानपुरा देचू में भंवर सिंह के मकान पर दबिश दी, तो वहीं अवैध डोडा पोस्ट के कुल पांच कटे मिले. जिनका कुल वजन 94 किलो पाया गया. जिस पर पुलिस द्वारा मुलजिम भंवर सिंह और चंपालाल को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना देचू में मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें: बारां में ट्रिपल तलाक : पहले से दहेज के मामले में आरोपी पति ने अब फोन पर दिया तलाक

पुलिस के अनुसार इस पूरे मामले में गहनता से पूछताछ करने पर डोडा पोस्त की तस्करी के अन्य मुजरिमों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. बेचू थाना पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में जय किशन सोनी थानाधिकारी जिला स्पेशल टीम प्रभारी अमाना राम, श्रवण कुमार, झूमर राम ,चिमना राम, संपत राम, सहित देचू पुलिस थाने का स्टाफ शामिल रहा.

Intro:जोधपुर
जोधपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ और रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्रामीण देचू पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जहां देचू पुलिस द्वारा सोमवार को कार्रवाई करते हुए 94 किलो अवैध डोडा पोस्ट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। देचू थाना पुलिस को मुखबीर से इतला मिली की ग्रामीण क्षेत्र गुमानपुरा में कुछ युवकों द्वारा अवैध डोडा पोस्त की तस्करी की जा रही है । जिस पर पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए भंवर सिंह और चंपालाल को अवैध डोडा पोस्ट की तस्करी करने के मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।Body:पुलिस ने बताया कि सूचना पर पुलिस द्वारा गुमानपुरा देचू में भंवर सिंह के मकान पर दबिश दी तो वहां अवैध डोडा पोस्ट के कुल पांच कटे मिले जिनका कुल वजन 94 किलोग्राम पाया गया जिस पर पुलिस द्वारा मुलजिम भंवरलाल और चंपालाल को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना देचू में मामला दर्ज करवाया है ।पुलिस के अनुसार इस पूरे मामले में गहनता से पूछताछ करने पर डोडा पोस्त की तस्करी के अन्य मुजरिम को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बेचू थाना पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में जय किशन सोनी थानाधिकारी जिला स्पेशल टीम प्रभारी अमाना राम, श्रवण कुमार, झूमर राम ,चिमना राम, संपत राम, सहित देचू पुलिस थाने के स्टाफ ने कार्रवाई को अंजाम दिया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.