ETV Bharat / city

Omicron fear in Jodhpur : विदेश से आए 125 यात्री..सभी को होम आइसोलेट किया, कोरोना जांच होगी

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 10:40 PM IST

जयपुर में कोरोना के नए वेरियंट ओमीक्रोन के केस सामने आने के बाद से एक बार फिर राजस्थान में कोरोना का खतरा मंडराने की आशंका है. जयपुर में ओमीक्रोन पॉजिटिव मामले विदेश से आए लोगों के सामाने आए हैं. इस बीच जोधपुर में बीते तीन से चार दिनों में सौ से ज्यादा लोग विदेश से आए हैं.

Omicron fears in Jodhpur
जोधपुर में ओमीक्रोन का खतरा

जोधपुर. जयपुर में विदेश से आए लोग ओमीक्रोन का खतरा ले आए. जोधपुर में भी बीते कुछ दिनों में 100 से ज्यादा लोग विदेश से आए हैं. ऐसे में जोधपुर में ओमीक्रोन की आशंका (Omicron fear in Jodhpur) जताई जा रही है.

जोधपुर आए विदेशी यात्रियों की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी को होम आइसोलेट कर दिया है. प्रतिदिन विदेश से आने वालों की मॉनिटरिंग की जा रही है. सात दिन बाद इनकी कोरोना जांच करवाई जाएगी. हालांकि सभी विदेश में हुई जांच निगेटिव हैं. लेकिन ओमीक्रोन के डर से इनकी जांच करवाने की तैयारी चल रही है. अगर कोई मामला पॉजिटिव आता है तो उस सेंपल की जिनोम सिक्वेसिंग करवाई जाएगी.

विदेश से आने वाले हर यात्री पर नजर

उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीतमसिंह ने बताया कि ओमीक्रोन के मामले जयपुर में आने के बाद विदेश से आने वाले यात्रियों की जानकारी साझा की जा रही है. अभी तक सौ से ज्यादा यात्री होम आइसोलेट किए गए हैं. इसके अलावा रेलवे स्टेशन व एअरपोर्ट पर भी आने वाले यात्रियों की रिपोर्ट देखी जा रही है. आवश्यकता होने पर कोविड टेस्ट आरटीपीसीआर के लिए सेंपल भी लिए जा रहे हैं.

पढ़ें- Omicron पर गहलोत के मंत्री बोले- ये पुराने वायरस को खत्म करने के लिए आया है...साथ ही कम खतरनाक भी है

यूरोपीय देशों से ज्यादा यात्री आए

स्वास्थ्य विभाग के पास जो जानकारी ​आई उसके अनुसार ज्यादातर यात्री जोधपुर निवासी हैं जो विदेश से लौटे हैं. इनमें शास्त्रीनगर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, बोरोनाडा व सरदारपुरा सहित अन्य पॉश इलाकों के रहने वाले हैं. ये सभी मुंबई व दिल्ली होते हुए जोधपुर लौटे हैं. विभाग की टीमों ने यहां आने के बाद उनके कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम भी शुरू कर दिया है. ताकि कोई पॉजिटिव मामला आए तो तुरंत एक्शन लिया जा सके.

विदेश से ही आया था कोरोना

जोधपुर में कोरोना का पहला मामला जिस व्यक्ति का था वह टर्की की यात्रा से आया था. उसके परिवार के तीन सदस्य पॉजिटिव आए थे. ट्रेन में सफर करने वाली युवती युवती भी बाद में पॉजिटिव पाई थी. जोधपुर से खासतौर से हैंडीक्राफ्ट व्यवसासियों का विदेश आना जाना होता है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ऐसे यात्रियों को लेकर अतिरिक्त सर्तकता बरत रहा है.

Last Updated :Dec 7, 2021, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.