ETV Bharat / city

खेजड़ी वृक्ष को बचाने के लिए विश्नोई समाज का ऐलान, 22 जून को जिला मुख्यालय पर करेंगे धरना प्रदर्शन

author img

By

Published : Jun 18, 2022, 4:44 PM IST

जोधपुर जिले के फलोदी क्षेत्र में काटे जा रहे खेजड़ी वृक्ष को लेकर फलोदी बड़ी सिड में हो रहे प्रदर्शन के बाद अब विश्नोई समाज ने बड़ा ऐलान किया है. विश्नोई समाज ने जोधपुर जिला मुख्यालय पर 22 जून को धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है (To save Khejdi Vishnoi society announced protest).

Vishnoi society staged sit in at district headquarters
खेजड़ी बचाने के लिए विश्नोई समाज ऐलान

जोधपुर. जिले के फलोदी क्षेत्र में काटी जा रही खेजड़ी वृक्ष को लेकर फलोदी बड़ी सिड में चल रहे धरने प्रदर्शन के बाद अब विश्नोई समाज ने जोधपुर जिला मुख्यालय पर 22 जून को धरना प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है (To save Khejdi Vishnoi society announced protest).

विश्नोई समाज के लोगों का कहना है कि खेजड़ी काटने पर प्रतिबंध होने के बावजूद कटाई हो रही. इसको लेकर सरकार और प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है. इसके लिए हमें आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ा है. शनिवार को सर्किट हाउस में खेजड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक परसराम विश्नोई ने कहा कि राज्य वृक्ष के सरंक्षण को लेकर उपाय करने की आवश्यकता है. लेकिन सरकार नहीं कर रही है. इसके उलट जहां पावर प्लांट लग रहे हैं उन क्षेत्रों में अंधाधुंध कटाई की जा रही है.

पढ़ें: केंद्रीय राज्य फार्म में खेजड़ी वृक्ष काटने के प्रकरण में एडीएम ने किया निरीक्षण, देाषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

बता दें कि फलोदी क्षेत्र में लगने वाले सौर ऊर्जा के पावर प्लांट के लिए गत दिनों बड़ी संख्या में खेजड़ी काटने की बात सामने आई थी. इसके बाद से वहां पर विश्नोई समाज के लोग आंदोलनरत हैं. समाज का दावा है कि इलाकों में हजारों की संख्या में खेजड़ी वृक्ष काटे गए हैं और उन्हें जमीन में ही दफन कर दिया गया है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.