ETV Bharat / city

एसीबी एएसपी के नाम से फोन कर कोर्ट में चल रहा विवाद निपटाने की धमकी, मामला दर्ज

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 11:20 PM IST

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक के नाम फोन कर न्यायिक मामले में पेशी के दिन मामला निपटाने की धमकी देने का मामला सामने आया (threatened to settle the ongoing dispute in the court) है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने खुद उदय मंदिर थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

threatened to settle the ongoing dispute in the court in the name of ACB ASP
उदय मंदिर पुलिस थाना

जोधपुर. शहर में तैनात एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नाम से फोन कर न्यायिक मामले में पेशी के दिन मामला खत्म करने की धमकी देने का मामला सामने आया (threatened to settle the ongoing dispute in the court) है. इसको लेकर खुद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने उदय मंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया है.

जानकारी के अनुसार पाली निवासी भरत पोरवाल के पास सोमवार को एक व्यक्ति ने फोन करके कहा कि वह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्ग सिंह राजपुरोहित बोल रहा है. 'उसने भरत को बोला की तुम्हारा दिलीप पोरवाल से विवाद चल रहा है. दिलीप पोरवाल के मित्र राजीव मेरे अच्छे मित्र है. तुम्हारी 8 तारीख को जोधपुर कोर्ट में पेशी है. वो बोल रहे हैं कि दस लाख रुपए का मैटर है. उस मैटर को खत्म करो, नहीं तो तुम्हारे कई कागजात और सबूत मेरे ऑफिस में रखे हैं, वहां तुम को बुलाना पड़ेगा, मेरे से बात करो और इस मामले कों खत्म करो'. फोन आने के बाद भरत पोरवाल ने पाली से अपने रिश्तेदार राजेश जैन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्ग सिंह के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय में भेजा. साथ में फोन की रिकॉर्डिंग भी भेजी. राजेश जैन ने एक लिखित शिकायत भी उन्हें सौंपी है. जिसके बाद एएसपी डॉ राजपुरोहित ने फोन के विवरण के साथ कॉल रिकॉर्डिंग की सीडी के साथ उदय मंदिर थाने में रिपोर्ट दी. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

नाजिम अली, एडीसीपी, जोधपुर

पढ़े:ACB Action in Jaipur: 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते चौमू थानाधिकारी का रीडर और एक दलाल गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.