ETV Bharat / city

जोधपुर: बेटी की शादी के लिए जमा किए 14 लाख रुपये चोरों ने किए पार

author img

By

Published : Feb 18, 2021, 5:24 PM IST

जोधपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में 16 फरवरी की शाम को एक घर में चोरों ने सेंधमारी कर 14 लाख रुपए नगद व आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. परिवार में आने वाले दिनों में बेटी का विवाह होना है. ऐसे में रुपए जमा किए हुए थे, लेकिन एक झटके में चोरों में परिवार की मेहनत पर पानी फेर दिया.

theft case in Jodhpur, jewelery theft in Jodhpur
बेटी की शादी के लिए जमा किए 14 लाख रुपये चोरों ने किए पार

जोधपुर. शहर में चोर लगातार आतंक बनाए हुए हैं. आए दिन शहर के अलग-अलग इलाकों में घरों के ताले टूट रहे हैं. दुकानों में चोर सेंधमारी कर रहे हैं, हालांकि पुलिस पकड़ने का प्रयास भी करती है, लेकिन पुलिस की सफलता से कई गुना आगे चोरों की महारत चल रही है.

बेटी की शादी के लिए जमा किए 14 लाख रुपये चोरों ने किए पार

प्रताप नगर थाना क्षेत्र में 16 फरवरी की शाम को एक घर में चोरों ने सेंधमारी कर 14 लाख रुपए नगद व आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. परिवार में आने वाले दिनों में बेटी का विवाह होना है. ऐसे में रुपए जमा किए हुए थे, लेकिन एक झटके में चोरों में परिवार की मेहनत पर पानी फेर दिया.

पढ़ें- बूंदी में नकली सोना देने और 5 लाख रुपए की लूट मामले का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

घर के मुखिया रहमान अंसारी ने बताया कि उस दिन उसकी पत्नी व बेटी पीहर गए हुए थे. रात करीब 11 बजे परिवार लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ मिला. अंदर जाने पर अलमारी में रखे 14 लाख रुपये नकद व 1 कान के आभूषण की जोड़ी गायब मिले. जिसकी रिपोर्ट प्रतापनगर थाने में दर्ज करवाई गई है.

थाने के उप निरीक्षक हरि सिंह ने बताया कि परिवार कुछ घंटों के लिए बाहर गया था. उसके बाद यह घटना हो गई. जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने पड़ताल में घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें 2 नकबजनों की शक्ल सामने आई है. जिनकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.