ETV Bharat / city

जोधपुरः ज्वैलर के घर को चोरों ने बनाया निशाना, 45 लाख रुपए की चोरी

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 2:51 PM IST

जोधपुर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बीती रात चोरों ने मंडोर थाना क्षेत्र में एक ज्वैलर के घर को निशाना बनाया. चोरों ने कुल 45 लाख रुपए का सामान और नगदी चोरी हुई है.

ज्वैलर के घर चोरी, Theft in jewelers house
ज्वैलर के घर से 45 लाख रुपए की चोरी

जोधपुर. जिले में चोरों का आतंक बना हुआ है. प्रतिदिन कही न कही वारदात सामने आ रही. खास बात यह भी है कि चोर हर सप्ताह एक बड़ी वारदात को भी अंजाम दे रहे है.

ज्वैलर के घर से 45 लाख रुपए की चोरी

मंडोर थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक ज्वैलर के घर को निशाना बनाया. कुल 45 लाख रुपए का सामान और नगदी चोरी हुई है. मगरा पूंजला क्षेत्र के गांधीनगर निवासी ज्वेलर विजय सोनी अपने पिता के ऑपरेशन होने से अस्पताल में था तो पत्नी बच्चे मायके गए हुए थे.

पढ़ेंः सदन में कालीचरण सराफ ने उठाई अभिभावकों की परेशानी, सरकार से राहत के लिए कानून बनाने की मांग

बुधवार सुबह करीब 10 बजे पत्नी घर लौटी तो मुख्य गेट के ताले टूटे हुए थे. अंदर भी यही हाल मिला. कमरे की अलमारियां खुली थी. घर की चल सम्पति चोर ले गए. पत्नी ने अपने पति विजय सोनी को फोन किया वो घर लौटे तो हालात देख सदमे में आ गए. उन्होंने बताया कि 10 लाख नगद रखे थे, इसके अलावा 700 ग्राम सोना था. जिसमे से कुछ लोगों आभूषण के आर्डर का था. चोर सब ले गए. विजय और उनकी पत्नी फूट-फूट कर रोने लगे.

पढ़ेंः जेपी नड्डा के जयपुर दौरे को लेकर डोटासरा का तंज, कहा- नड्डा जी रायता समेटने आए थे, लेकिन यह और फैल गया

कुछ देर बाद जब पुलिस को सूचना मिली तो मंडोर थाना अधिकारी सुरेश सोनी मौके पर पहुंचे घर में कहीं पर भी सीसीटीवी नहीं लगा हुआ था. आस पड़ोस में भी नजदीक में सीसीटीवी नजर है. पुलिस अब पूरी सड़क के रूट के कैमरे तलाशने में जुटी है. हर सप्ताह बड़ी वारदात19 फरवरी को रातानाडा में ज्वैलरी शॉप को चोरों ने निशाना बनाया, 30 लाख का सोना चांदी ले गए. 25 फरवरी को बासनी सांगरिया क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम को निशाना बनाया 18 लाख रुपए की एलईडी टीवी गाड़ी में भरकर ले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.