ETV Bharat / city

जोधपुर में कार पर सवार होकर आए चोरों ने गोदाम में किया चोरी का प्रयास, करतूतें सीसीटीवी कैमरे में कैद

author img

By

Published : Feb 11, 2021, 7:22 PM IST

जोधपुर में चोरों ने कार पर सवार होकर चोरी की वारदात का प्रयास किया है. हालांकि गोदाम के शटर नहीं खुले, जिससे चोरों के मंसूबों पर पानी फिर गया. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

jodhpur news, theft case
चोरों ने गोदाम में किया चोरी का प्रयास

जोधपुर. चोर अब लग्जरी गाड़ियों से आकर चोरी करने लगे हैं. शहर में बीती रात चोरी का प्रयास करने का एक वीडियो में सामने आया है. इसमें नजर आ रहा है कि लग्जरी कार में आए चोर आराम से एक दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि वे सफल नहीं हुए. उसे खाली हाथ ही लौटना पड़ा.

चोरों ने गोदाम में किया चोरी का प्रयास

इस घटना से यह बात साफ हो रही है कि रात को कार में सवार भी चोर हो सकते हैं. इन चोरों ने जोधपुर के पाल रोड पर स्थित भादू मार्केट में स्थित आईटीसी के गोदाम अभय सेल्स के शटर तोड़ने का प्रयास किया. करीब आधे घण्टे की मशक्कत के बाद ताले टूटे, लेकिन रोलिंग शटर खोलने के मशक्कत करते रहे. शटर नहीं खुला तो उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा.

यह भी पढ़ें- किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- देशभर के किसान साथ, सरकार कानून वापस ले

गोदाम के मालिक ने बताया कि चोर कार के साथ-साथ सामना चोरी करने के लिए पिकअप भी लेकर आए थे. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खंगाली है. चोरों की हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस पड़ताल कर रही है. इसके अलावा चोरों के वाहनों की पहचान कर उनका भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.