ETV Bharat / city

Jodhpur Police Caught Thief : संतरी को चकमा देकर भागे चोर को पुलिस ने पाली से पकड़ा...

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 2:17 PM IST

Jodhpur Police Caught The Thief
हवालात से भागे चोर को जोधपुर पुलिस ने पकड़ा

जोधपुर शहर के खंडा फलसा थाने की हवालात से भागे चोरी (Jodhpur Police Caught Thief) के आरोपी को पुलिस ने दोबारा पकड़ा लिया है. जानें क्या है पूरा मामला...

जोधपुर. शहर के खंडा फलसा थाने की हवालात से संतरी को चकमा देकर भागे चोरी के आरोपी को पुलिस ने पाली से गिरफ्तार (Jodhpur Police Caught Thief) कर लिया गया है. आरोपी संतरी को चकमा देकर भाग गया था.

पुलिस कर्मी को चकमा देकर भागे चोर को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा. चोर संतरी को चकमा देकर रात के समय अंधेरी और शहर की संकरी गलियों से भाग गया था. उसे बुधवार को पाली से दस्तयाब कर जोधपुर लाया जा रहा है.

पढ़ें : Mobile Snatching Gang Busted: नशे के लिए राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले गिराह का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि थाना क्षेत्र के चांदपोल रोड न्यू बरकतउल्ला कॉलोनी बकरा मंडी निवासी सैफ अली उर्फ सैफूडा मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुआ था. चोर ने सोमवार रात को स्वास्थ्य को लेकर शिकायत की, तो उसे महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया और उसका चेकअप करवा कर उसे वापस थाने में बंद कर दिया गया.

पढ़ें: Theft case in Jaipur: राजधानी में चोर बेखौफ, लगातार दे रहे चोरी की वारदात को अंजाम

हवालात में बंद करने के कुछ देर बाद ही उसने मौके पर तैनात संतरी रामप्रसाद मीणा को कहा कि उसके पेट में दर्द हो रहा है और उसे शौच के लिए जाना है. संतरी ने उसे हवालात से बाहर निकाला और थाना परिसर में बने शौचालय में ले गया. जहां से चोर कुछ देर बाद वापस बाहर आया. संतरी रामप्रसाद ने उसे हवालात में बंद करने के लिए गेट खोला उसी दौरान सैफ अली उसे चकमा देकर थाना परिसर के धान मंडी की तरफ खुलने वाले गेट से भाग गया.

पुलिसकर्मी ने चोर का पीछा किया, लेकिन रात के समय वह गलियों में गायब हो गया. चोर को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगाई थी. जिन्हें इस बात की जानकारी मिली कि वह पाली में किसी के यहां जा सकता है, जिस पर एक टीम पाली भेजी गई. जहां उसे दस्तयाब किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.