ETV Bharat / city

जोधपुर में शादी समारोह के बाद मकान में अचानक लगी आग

author img

By

Published : Feb 27, 2020, 5:31 PM IST

जोधपुर के सरदारपुरा क्षेत्र में एक मकान में शादी समारोह के बाद अचानक आग लग गई, जिसपर 3 दमकर गाड़ियों ने मशक्कत के बाद काबू पाया. वहीं आग से कोई जनहानी नहीं हुई है.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news
शॉट सर्किट होने से घर मे लगी आग

जोधपुर. जिले के सरदारपुरा क्षेत्र के गांधी मेदान के पीछे रहवासी मकान में गुरुवार को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग पर काबू पाया.

शॉट सर्किट होने से घर में लगी आग

वहीं घटना की सूचना मिलते ही सरदारपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि सरदारपुरा गांधी मैदान के पीछे मकान में शादी विवाह समारोह के पश्चात सभी लोग मकान मे बैठे थे ‌तभी अचानक आग ने कम समय में घर के अलग अलग हिस्सों को अपनी चपेट ले लिया. मामले को लेकर मकान मालिक ने बताया कि उनके घर की छत पर से बिजली के तार निकले हुए हैं और आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है.

पढ़ें- दिल्ली हिंसा के बाद जयपुर में अलर्ट जारी, अफवाह फैलाने वाले पुलिस की रडार पर

युवक ने बताया कि पूरे घर में आग फैल गई और घर में पड़ा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

फिलहाल आग से कितना नुकसान हुआ है इसका जांच के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन, गनीमत रही कि मकान में लगी आग से कोई जनहानि नहीं हुई. फिलहाल आग किन कारणों से लगी है, यह पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मामाले की जांच में चुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.