ETV Bharat / city

जोधपुर: JNVU में परीक्षा फीस वसूलने को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

author img

By

Published : Jul 21, 2020, 5:23 PM IST

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्र संगठनों ने मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन उनसे परीक्षा फीस वसूल रहा है. छात्रों ने 5 सूत्रीय मांगो को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा.

Jayanarayan Vyas University,  students demonstrate,  students demonstrate in jnvu,  student protest aganist examination fee,  examination fee
जेएनवीयू में परीक्षा फीस वसूलने को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर मंगलवार को जमकर प्रदर्शन हुआ. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष और छात्रों ने 5 सूत्रीय मांगो को लेकर विश्ववद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. छात्रों ने अपनी मांगों के संबंध में कुलपति को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द इन मांगों को पूरी करने की अपील की.

छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान सरकार की तरफ से प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा शुल्क वसूल किया जा रहा है. छात्रसंघ अध्यक्ष का कहना है कि जब विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा नहीं करवाएगा तो फिर परीक्षा शुल्क किस बात का वसूला जा रहा है. साथ ही छात्रों की मांग है कि सभी विद्यार्थियों की प्रवेश फीस भी किस्तों में लेने की मांग की है.

छात्रों का प्रदर्शन

पढ़ें: बाड़मेर : विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दिलाने की मांग को लेकर ABVP का प्रदर्शन

ज्ञापन के जरिए अंतिम वर्ष में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों की परीक्षाओं के संदर्भ में जल्द से जल्द उचित गाइडलाइन जारी करने की मांग की है. छात्रसंघ अध्यक्ष का कहना है कि वर्तमान समय में सभी छात्र असमंजस की स्थिति में हैं. जिसके चलते छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन सभी मांगों को लेकर मंगलवार को छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी ने विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.

छात्रों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किए जाएंगे. जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी. हाल ही में छात्र संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. कोरोना काल में यूजीसी की तरफ से फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के एग्जाम की तारीख अनाउंस करने के बाद भी देशभर में अलग-अलग छात्र संगठनों ने अपना विरोध जताया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.