Jodhpur Violence : सीएम गहलोत के बयान पर भड़कीं विधायक सूर्यकांता व्यास, कहा- तो क्या मुख्यमंत्री जोधपुर में लाशें बिछा देना चाहते हैं....

author img

By

Published : May 6, 2022, 7:00 PM IST

Suryakanta Vyas on Jodhpur Violence

जोधपुर हिंसा को लेकर भाजपा लगातार गहलोत सरकार पर हमलावर है. शुक्रवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए (Suryakanta Vyas on Jodhpur Violence) सूरसागर से भाजपा विधायक सूर्यकांता व्यास ने सीएम गहलोत पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना को सीएम कहते हैं कि छोटी-मोटी घटना हुई है, तो क्या मुख्यमंत्री जी जोधपुर में लाशें बिछा देना चाहते हैं. भाजपा नेताओं ने और क्या कहा, सुनिए...

जोधपुर. जालोरी गेट पर 2 मई की रात और 3 मई की सुबह हुई सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर (Stone pelting after Namaj at jalori gate) पुलिस के दर्ज की जा रही एफआईआर में निर्दोष लोगों को आरोपी बनाए जाने को लेकर जोधपुर भाजपा हमलावर हो गई है. लगातार भाजपा नेता पुलिस पर दबाव बनाए हुए हैं. शुक्रवार को एक बार फिर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचा और एफआईआर मंगवा कर बताया कि किस तरह से निर्दोष लोगों के नाम शामिल किए जा रहे हैं. जिस पर कमीशन ने कहा कि अगर कोई निर्दोष है तो उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी.

वहीं, भाजपा का कहना है कि अगर ऐसे हालात बने रहे तो हमें सड़कों पर उतरना पड़ेगा. पुलिस कमिश्नर से मिलकर वापस लौटते समय सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुझे इस बात को लेकर हैरानी है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं कि जोधपुर में छोटी-मोटी घटना हुई है. विधायक ने कहा कि तो क्या मुख्यमंत्री जी यहां श्मशान बना देना चाहते थे. लोगों की लाशें बिछा देना चाहते थे. मेरे तो आंसू निकल रहे हैं. यह सोच कर कि मुख्यमंत्री जोधपुर का है.

क्या कहा भाजपा नेताओं ने...

सूर्यकांता व्यास ने कहा कि अगर ऐसे हालात रहे तो मैदान खुला है. हम सड़कों पर उतरेंगे. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्नचंद मेहता ने कहा कि पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज बता रही है. लेकिन एफआईआर के अंदर लोगों के नाम भी हैं. वह नाम निर्दोष लोगों के हैं, जो हमने जांच कर पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर दोनों को बताए हैं. उसको लेकर हम लगातार बात कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई या गिरफ्तारी हुई तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी.

पढ़ें : जोधपुर हिंसा की खौफनाक कहानी, सुनिए पीड़ितों की जुबानी...

गौरतलब है कि पुलिस के दर्ज की जा रही एफआईआर और कार्रवाई में निर्दोषों को शामिल (BJP MLA Suryakanta Vyas in Jodhpu) करने को लेकर भाजपा लगातार विरोध कर रही है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कुछ पत्रकारों के नाम भी शामिल करने को लेकर भी विरोध दर्ज करवाया.

पढ़ें : Jodhpur Violence : अपणायत के शहर को अपनी ही नजर लग गई - निजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.