ETV Bharat / city

लॉकडाउनः जोधपुर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अवैध डोडा पोस्त और अफीम का दूध बरामद

author img

By

Published : May 23, 2020, 3:56 PM IST

जोधपुर पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से 2 क्विंटल 51 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त और 6 किलोग्राम अवैध अफीम के दूध बरामद किया है.

Illegal drug smuggler arrested, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी
मादक पदार्थों की तस्करी वाला गिरफ्तार

जोधपुर. कोविड 19 महामारी और लॉकडाउन के मद्देनजर जोधपुर पुलिस आयुक्तालय द्वारा सभी थाना अधिकारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने के आदेश दिए गए हैं. इसी कड़ी में जोधपुर की करवड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 क्विंटल 51 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त और 6 किलोग्राम अवैध अफीम का दूध के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

पढ़ेंः वन्यजीवों और जूलॉजिकल पार्क पर लॉकडाउन का असर, 2 महीने में करीब 45 लाख का नुकसान

करवड़ थाना पुलिस के अनुसार लॉकडाउन के चलते जोधपुर के करवड़ थाना क्षेत्र से जोधपुर से नागौर जाने वाली रोड पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी. उसी दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रुकवाया और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान ट्रक के पीछे की तरफ खाली जगह में बॉक्स के अंदर अवैध डोडा पोस्ट और अफीम का दूध बरामद हुआ.

पढ़ें- प्रदेश के 167 ब्लॉक में खुलेंगे इंग्लिश मीडियम स्कूल: शिक्षा मंत्री डोटासरा

जिस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. करवड़ थाना पुलिस ने इस पूरे मामले में ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है कि वह इतनी भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ कहां से लाया था और किसको देना था. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच डांगियावास थाना अधिकारी को सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.