ETV Bharat / city

टिड्डी अटैक V/S स्कूली बच्चे...टिड्डियों को भगाकर ही माने

author img

By

Published : Jan 30, 2020, 2:37 PM IST

जहां एक तरफ प्रदेश के जिलों में टिड्डियों के हमले की बात सुनाई देती है. वहीं एक बार फिर जोधपुर के शेरगढ़ उपखंड क्षेत्र में टिड्डियों ने हमला कर दिया है. ऐसे में यहां पर एक उच्च प्राथमिक विद्यालय के संचालक की सराहनीय पहल देखने को मिली.

jodhpur news  balesar news  shergarh news  locusts attack
टिड्डियों को भगाने की सराहनीय पहल...

बालेसर (जोधपुर). शेरगढ़ उपखंड क्षेत्र में अधिक संख्या में टिड्डियों ने खेतों में डेरा डाल दिया है. ऐसे में रायसर गांव में एक सराहनीय नजारा देखने को मिला. दरअसल, जैसे ही टिड्डियों के हमले की खबर मिली, तुरंत ही स्कूल संचालक ने स्कूल के बच्चों को ले जाकर टिड्डियों को भगा दिया.

टिड्डियों को भगाने की सराहनीय पहल...

बता दें कि शेरगढ़ क्षेत्र के रायसर गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के संचालक अरविंद भाटिया अपनी गाड़ी में करीब 60 बच्चों को बैठाकर स्कूल से करीब 2 किलोमीटर दूर खेत में ले गए. जहां पर उन्होंने सभी बच्चों के हाथों में ढोल, थाली और अन्य बर्तन दे दिया और वे बच्चे उन्हें पीट-पीटकर टिड्डियों को भगा दिए. इतनी मशक्कत करने के बावजूद भी टिड्डियां तारामीरा की फसल खा गईं. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः जल्द मिल सकता है टिड्डी प्रभावित किसानों को मुआवजा, कटारिया ने जारी किए निर्देश

एक साथ में इतनी अधिक संख्या में आई टिड्डियों को देखकर किसानों की सांस फूल आई. वे आनन-फानन में अपने खेतों में लगी फसलों को टिड्डियों से बचाने की जतन में लग गए. वहीं जिला कलेक्टर प्रकाश राज पुरोहित, बालेसर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा और तहसीलदार आईदान पंवार भी मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ेंः पाली: टिड्डी हमले के बाद किसानों को राहत, 95 किसानों को मिला मुआवजा

वहीं बीते कई दिनों से टिड्डि दल के आने के बावजूद भी प्रशासन कोई स्थायी समाधान नहीं करवा रहा है, जिस कारण से किसानों की फसलें खराब हो रही हैं. साथ ही समय पर मौका रिपोर्ट नहीं होने से किसानों को मुआवजा भी नहीं मिल रहा है और किसान चिंतित हैं. पहले बेमौसम बारिश की वजह से फसलें खराब हो गईं, वहीं अब टिड्डी दल ने तीन चार बार हमला कर दिया, जिससे फसलें पूरी तरह चौपट हो गई.

ऐसे में किसान सरकार से आस लगाए बैठे हैं कि टिड्डी दल के हमले से खराब हुई फसलों का जल्द ही मुआवजा मिलेगा, जिससे की वे समय पर बैंकों और साहूकारों का कर्जा चुका सकेंगे. वहीं अधिकारी भी टिड्डी नियंत्रण दल को सूचना दे रहे हैं. मगर टिड्डी का फैलाव ज्यादा होने की वजह से उन पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है.

Intro:बालेसर(जोधपुर)---जोधपुर जिले के शेरगढ़ उपखंड क्षेत्र में भारी संख्या में टिड्डी दल पहुंचा और किसानों के खेतो मे डेरा डाल दिया। वही शेरगढ़ क्षेत्र के रायसर गांव में एक अजीब क़िस्सा सामने आया।जैसे ही टिडडी दल राइसर गांव पहुंचा तो गांव में के ही सिदार्थ उच्च प्राथमिक विद्यालय के संचालक अरविंद भाटिया अपने स्कूल के 50-60 बच्चों को अपनी गाड़ी में बिठाकर स्कूल से 02 किलोमीटर दूर खेत मे ले जाकर बच्चों के हाथ मे ढोल,थाली,बर्तन देकर टिड्डियों को भगाने में लगा दिया। वही काफी मशक्कत के बावजूद भी टिड्डिया तारामीरा की फसल खा गई। वही इस घटना का वीडियो क्षेत्र में सोशियल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।Body:बालेसर(जोधपुर)---जोधपुर जिले के शेरगढ़ उपखंड क्षेत्र में भारी संख्या में टिड्डी दल पहुंचा और किसानों के खेतो मे डेरा डाल दिया। वही शेरगढ़ क्षेत्र के रायसर गांव में एक अजीब क़िस्सा सामने आया।जैसे ही टिडडी दल राइसर गांव पहुंचा तो गांव में के ही सिदार्थ उच्च प्राथमिक विद्यालय के संचालक अरविंद भाटिया अपने स्कूल के 50-60 बच्चों को अपनी गाड़ी में बिठाकर स्कूल से 02 किलोमीटर दूर खेत मे ले जाकर बच्चों के हाथ मे ढोल,थाली,बर्तन देकर टिड्डियों को भगाने में लगा दिया। वही काफी मशक्कत के बावजूद भी टिड्डिया तारामीरा की फसल खा गई। वही इस घटना का वीडियो क्षेत्र में सोशियल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।एक साथ मे बडी संख्या मे आई टिड्डी को देखकर किसानो की सांसे फुल गई, वे आनन फानन मे अपने खेतो को इनसे बचाने की जतन करने मे लग गए।
टिडडी दल आया जिसको देखकर किसान अपने अपने खेतों की तरफ भागे और ढोल थाली बजाकर, आग लगाकर भगाने का प्रयास किया। वही जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ,बालेसर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा और तहसीलदार आईदान पंवार भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया और टिड्डी दल को सूचना दी। वही पिछले कई दिनों से टिडडी दल के आने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई स्थाई समाधान नहीं करने के कारण किसानों की फसलें खराब हो रही है। वही समय पर मौका रिपोर्ट नहीं होने से किसानों को मुआवजा भी नहीं मिल रहा है ।किसान चिंतित हैं पहले बेमौसम बारिश की वजह से फसलें खराब हो गई। वहीं अब टीडी दल ने तीन चार बार हमला कर दिया जिससे फसने पूरी तरीके से चौपट हो गई है। किसानों के पास रण सुखाने के लिए कोई सहारा नहीं है किसान सरकार से आस लगाए बैठे कि टीडी से हुए खराब है का जल्द मुआवजा मिले ताकि समय पर बैंकों का और साहूकारों कारण चुका सके। वही अधिकारी भी टिडडी नियंत्रण दल को सूचना दे रहे हैं। मगर टीडी का फैलाव ज्यादा होने की वजह से उन पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है।

बाईट--01 शेखर भाटिया स्कूल संचालक
बाईट 02 जुगल किशोर स्कूल का विद्यार्थीConclusion:11
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.