ETV Bharat / city

Robbery in Jodhpur : आधे घंटे के लिए आयोजन में गया था परिवार, लाखों की नकदी और आभूषण लेकर चोर फरार

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 5:19 PM IST

शहर में चोरी की वारदातें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं. जोधपुर में आधे घंटे के लिए घर को सूना छोड़ना (Robbery in Jodhpur) परिवार के लिए भारी पड़ गया. परिवार अपने रिश्तेदार के घर आयोजन में गया था, तभी पीछे से चोरों ने घर में घुस कर लाखों की नकदी और आभूषण पर हाथ साफ कर दिया.

Robbery in Jodhpur
जोधपुर में चोरी का मामला

जोधपुर. शहर में चोरों के हौसले आए दिन बुलंद होते जा रहे हैं. हर दिन शहर में सूने घरों को चोर निशाना (Robbery in Jodhpur) बना रहे हैं. ऐसी ही घटना सोमवार को एम्स रोड पर स्थित सीताराम नगर में भी घटित हुई. चोरों ने महज आधे घंटे में एक घर में सेंधमारी करते हुए लाखों रुपए का सोना-चांदी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. चोर करीब चालीस तोला सोना और दस से पंद्रह लाख नकद रखे लेकर फरार हो गए.

आयोजन में गया था परिवार : चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र स्थित सीताराम नगर निवासी अनिल पंचारिया अपने रिश्तेदार के घर पर एक आयोजन में शामिल होने के लिए सपरिवार सवा एक बजे घर से निकले थे. 1:45 बजे उनका भतीजा स्कूल से घर लौटा तो उसने देखा कि पूरे घर के ताले टूटे हुए थे और दरवाजे भी खुले थे. जिस पर उसने तुरंत अपने चाचा को फोन किया. जब पूरा परिवार रिश्तेदार के घर से वापस लौटा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई.

पढ़ें- Loot Case in Jodhpur: बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली...लूटपाट कर हुए फरार

40 तोला सोना गायब : उन्होंने देखा कि घर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान अस्त-व्यस्त था. वहीं घर से नकदी और आभूषण भी गायब थे. परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. अनिल पंचारिया ने मामले की जांच कर पुलिस को बाताया कि करीब 40 तोला सोना और 10 से 15 लाख रुपए नकद चोरी हुआ है.

ऐसा माना जा रहा है कि कोई व्यक्ति लगातार घर की रेकी कर रहा था और घरवालों के बाहर जाने का इंतजार ही कर रहा था. पूरे परिवार के बाहर निकलने के बाद मौका पाते ही चोरों ने इस घटना को अंजाम दे दिया. फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है. आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.