ETV Bharat / city

जोधपुर : 25 सैंकड में दो फायर कर नकदी लूट कर ले गए बदमाश..अवैध शराब की बिक्री को लेकर होता रहता है फसाद

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 8:09 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 8:23 PM IST

जोधपुर के माता का थान इलाके में शाम को एक दुकान पर कुछ युवकों ने खुले आम फायरिंग कर दी. बाइक और स्कूटर पर आए चार-पांच बदमाश दुकान के बाहर आकर रुक गए. चंद सैकेंड में भी बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया.

जोधपुर में फायरिंग की वारदात
जोधपुर में फायरिंग की वारदात

जोधपुर. शहर में माता का थान इलाके में उस वक्त दहशत फैल गई जब बाइक और स्कूटर पर आए 5 बदमाशों ने 2 फायर किये और एक युवक से पैसे लूटकर भाग गए. शाम को सवा 6 बजे के करीब यह वारदात हुई.

एक दुकान पर कुछ युवकों ने खुले आम फायरिंग कर दी. बाइक और स्कूटर पर आए चार-पांच बदमाश दुकान के बाहर आकर रुक गए. चंद सैकेंड में भी बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. बदमाशों में से एक दुकान के अंदर गया और फायर कर दिया. फायर होते ही लोग इधर-उधर भागे. इसके बाद दूसरा युवक भी उतरा और उसने दुकानदार से धक्का-मुक्की शुरू कर दी. सूचना मिलने पर मंडोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

25 सैकेंड में वारदात को अंजाम दे गए बदमाश

माता का थान के पास यह दुकान अक्सर बंद रहती है. यहां अवैध शराब बिक्री की बात भी सामने आई है. इसके अलावा अन्य गतिविधियां होती हैं. शाम को करीब सवा छह बजे दो वाहनों पर सवार होकर पांच जने यहां पहुंचे. जिसमें एक जने ने उतरते ही दुकान के शटर पर फायर किया और कांउटर पर जाकर वहां मौजूद युवक से रुपए छीन लिए.

पढ़ें- शर्मसार ! पति ने 500 रुपए में कर दिया पत्नी का सौदा, दोस्तों से कराया दुष्कर्म

यह राशि कितनी है यह अभी पुलिस ने नहीं बताया है. इस दौरान बाइक से उतरे दूसरे युवक ने भी फायर किया. बाकी युवक भी वाहनों से उतरकर वहां आ गये. सबसे पहले फायर करने वाले ने युवक से रुपए छीन लिए. इसके बाद युवक ने प्रतिरोध किया तो उसे पकड़ लिया. जब बदमाश भागने लगे तो पीड़ित युवक उनके पीछे भी गया. लेकिन पांचों जने अपने वाहन से निकल गए.

सूचना मिलने पर मंडोर थाना पुलिस व एसीपी राजेंद्र दिवाकर एडीसीपी भागचंद मौके पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार शराब को लेकर इनका पहले विवाद हो चुका है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि यहां अवैध शराब की बिक्री भी होती है. जिसको लेकर पहले भी विवाद हो चुका है. फिलहाल पांच युवकों में एक राहुल कच्छवाह का नाम सामने आया है. पुलिस सभी की तलाश कर रही है.

Last Updated :Oct 2, 2021, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.