ETV Bharat / city

खराब सलाद की शिकायत करने पर रेस्टोरेंट मालिक ने ग्राहक का सिर फोड़ा

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 11:41 AM IST

जोधपुर में एक युवक को रेस्टोरेंट में बदबूदार सलाद की शिकायत करना भारी पड़ा. आरोप है कि रेस्टोरेंट मालिक और कर्मचारियों ने युवक की शिकायत करने पर उसकी जमकर पिटाई कर दी और युवक का सिर फोड़ दिया.

Jodhpur news, customer attacked in Jodhpur
जोधपुर में ग्राहक का सिर फोड़ा

जोधपुर. शहर की बनाड़ रोड स्थित खंगार रेस्टोरेंट में खाना खाने गए एक युवक को बदबूदार सलाद की शिकायत करना भारी पड़ा. शिकायत के बाद होटल मालिक और कर्मचारियों ने युवक की डंडे और लात घूंसों से पिटाई कर दी. इस घटना के बाद महामंदिर थाने में होटल मालिक और कर्मचारियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.

महामंदिर थाने के एसआई खेताराम ने बताया कि बनाड़ के देवलिया का रहने वाला महेंद्रसिंह पुत्र भंवरसिंह रात को बनाड़ रोड के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था. होटल कर्मचारी ने उसे सलाद परोसा, तब सलाद में बदबू आ रही थी. इस बात की शिकायत कर्मचारी की मालिक श्रवण सिंह और कर्मचारियों ने महेंद्र सिंह से मारपीट शुरू कर दी. उसकी लात घूंसों और डंडे मारे गए. इससे महेंद्र का सिर फूट गया. पुलिस ने युवक का शुक्रवार को मेडिकल करवाया है.

यह भी पढ़ें. पाली: बांगड़ अस्पताल परिसर में एक मनोरोगी पर जानलेवा हमला

होटल मालिक, उसके कर्मचारियों ने डंडे और लात घूंसों से पीट दिया. उसका कसूर इतना ही था कि उसने परोसे गए बदबूदार सलाद की शिकायत कर दी. इस बात को लेकर बोलचाल हुई और ग्राहक की पिटाई कर दी. इस बारे में महामंदिर पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है. घटना के बाद होटल मालिक श्रवण सिंह फरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.