ETV Bharat / city

जोधपुर: क्लासमेट ने किशोरी संग किया रेप, मामला दर्ज

author img

By

Published : Apr 19, 2022, 12:50 PM IST

जोधपुर में किशोरी संग रेप (Rape With a Teenager In Jodhpur) का मामला सामने आया है. आरोपी लड़की का क्लासमेट बताया जा रहा है. इस केस की रपट थाने में लिखा दी गई है. पीड़ित और आरोपी दोनों 11वीं के छात्र हैं.

Classmate Raped Teenager In Jodhpur
क्लासमेट ने किशोरी संग किया रेप

जोधपुर. जोधपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज (Rape With a Teenager In Jodhpur) कराया गया है. आरोपी पीड़ित का क्लासमेट है. आरोपी की उम्र को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है. पीड़ित और आरोपी एक ही स्कूल में ग्यारहवीं में साथ साथ पढ़ते हैं. रेप के कुछ दिनों बाद रिपोर्ट लिखाई गई है.

प्रतापनगर थाने में दर्ज मामले के अनुसार आरोपी छात्र किताबें लेने देने के बहाने लड़की के घर आता था. कथित तौर पर 3 अप्रैल को पीड़ित लड़की के घर कोई नहीं था. वो घर पर अकेली थी. दर्ज शिकायत के मुताबिक लड़की को अकेला पाकर अपने मंसूबे को पूरा किया. उसने नाबालिग के साथ रेप किया. कुछ दिनों बाद उसने अपनी मां को इस घटना के बारे में बताया तो मां उसे लेकर प्रतापनगर थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें- Rape in Jodhpur: अश्लील वीडियो के आधार पर सहपाठी 2 साल तक करता रहा युवती का देहशोषण

थानाधिकारी सोमकरण के अनुसार 17 वर्षीय पीड़िता कक्षा 11 की छात्रा है. उन्होंने बताया कि पढ़ाई को लेकर दोनों के बीच मिलना जुलना होता था. वो कई बार उसके घर भी गया था. फिलहाल आरोपी की उम्र का पता नहीं चला है. संभवत वो भी नाबालिग हो. उसका पता व अन्य विवरण पुलिस संबंधित स्कूल से प्राप्त कर रही है. जिसके बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके. वहीं पीड़ित लड़की का सक्षम अधिकारी के समक्ष बयान दर्ज कराने के बाद मेडिकल कराया जाएगा. आरोपी छात्र अपने माता पिता के साथ किराए के मकान में रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.